. New Delhi, Delhi, India
लालू यादव बोले- हनुमान चालीसा पढ़नी है तो मंदिर जाइए, मस्जिद क्यों जाते हो?
RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव. (फोटो साभार: PTI)
- RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने लाउडस्पीकर मामले में बीजेपी पर निशाना साधा है.
- पिछले दिनों लालू को चारा घोटाले के एक मामले में झारखंड हाई कोर्ट ने ज़मानत दे दी थी.
- लेकिन तबियत ख़राब होने के कारण वे एम्स में भर्ती थे.
देश में हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa), बुर्का और लाउडस्पीकर (Loudspeaker) को लेकर माहौल गरमाया हुआ है. इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख व बिहार के मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) का इस ज्वलनशील मुद्दे पर बयान सामने आया है. एम्स से छुट्टी मिलने के बाद लालू प्रसाद यादव बेटी मीसा भारती के राजधानी स्थित आवास पर पहुंचे हैं. पिछले दिनों लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले के एक मामले में झारखंड हाई कोर्ट ने जमानत दे दी थी.
यह भी पढ़ें: यूरोप से लौटते ही एक्शन मोड में PM मोदी, आज करेंगे सात से आठ अहम बैठकें
लाउडस्पीकर मामले पर पत्रकारों से बात करते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा, "ये बहुत गलत बात है. ये देश का टुकड़ा करने के बराबर है. आप क्यों जा रहे हो मस्जिद के पास. हनुमान चालीसा पढ़ना है, तो मंदिर में पढ़ो. लोगों को इरिटेट किया जा रहा है कि लोग रिएक्ट करें और देश में दंगा फसाद हो. देश के लिए ये बहुत ख़राब हो रहा है." पिछले कई महीनों से देश के कई राज्यों में लाउडस्पीकर को लेकर माहौल बिगड़ा हुआ है, खासकर महाराष्ट्र में.
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को उन मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा बजाया जो अजान के लिए लाउडस्पीकरों का इस्तेमाल कर रहे थे. जबकि महाराष्ट्र सरकार ने दावा किया कि कोई अवैध लाउडस्पीकर नहीं हैं. राज ठाकरे ने कहा कि अवैध लाउडस्पीकरों के खिलाफ उनका विरोध जारी रहेगा. यह कहते हुए कि यह कोई धार्मिक मुद्दा नहीं है और उनका विरोध मस्जिदों द्वारा अवैध रूप से लाउडस्पीकर का उपयोग करने के खिलाफ है, राज ठाकरे ने कहा कि लाउडस्पीकर के उपयोग में कानूनों का उल्लंघन करने वाले मंदिरों पर भी कार्रवाई हो.
यह भी पढ़ें: पार्टी नहीं बनाएंगे प्रशांत किशोर, बिहार में 3 हजार KM की पदयात्रा करेंगे
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले कहा था कि बिहार सरकार धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर नहीं हटाएगी और किसी भी धार्मिक प्रथा में हस्तक्षेप नहीं करेगी. उन्होंने कहा था, "ये फ़िज़ुल की बात है. बिहार में हम लोग किसी भी धर्म के मामले में हस्तक्षेप नहीं करते हैं. सभी को अपना धर्म मानने का पूरा अधिकार है."
यह भी पढ़ें: JCB का टायर फटने से 2 लोगों की मौत, रूह कंपा देने वाला मंजर CCTV में कैद