. Mumbai, Maharashtra, India
लियाम लिविंगस्टन ने 34 चौके और 27 छक्कों के साथ ठोके थे 350 रन
लियाम लिविंगस्टोन आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे हैं. (फोटो साभार: PTI)
- लियाम लिविंगस्टोन ने 21 साल की उम्र में एक एकदिवसीय मुकाबले में 138 गेंदों में 350 रन की पारी खेली थी.
- इस पारी में उन्होंने 34 चौके और 27 छक्के जड़े थे.
- लिविंगस्टोन की टीम ने ये मुकाबला 500 रन से जीता था.
इंग्लैंड और पंजाब किंग्स के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन की इस पारी के बारे में आप नहीं जानते होंगे. आईपीएल 2022 में धमाल मचा रहे लियाम लिविंगस्टोन ने 21 साल की उम्र में एक एकदिवसीय मुकाबले में 138 गेंदों में 350 रन की पारी खेली थी. आइए उनकी इस पारी के बारे में जानते हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: लिविंगस्टोन के लंबे छक्के के बाद जब राशिद ने उनका बल्ला चेक किया
अपने क्लब Nantwich CC के लिए खेलते हुए लियाम लिविंगस्टोन ने अप्रैल 2015 में 34 चौकों और 27 छक्कों के साथ 350 रन की पारी खेल डाली थी. इस पारी को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि ये एकदिवसीय क्रिकेट की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी होगी, लेकिन ऐसा नहीं है. न्यूजीलैंड के जेम्स टल नाम के खिलाड़ी ने 44 ओवर के मैच में 381 रन की पारी खेली है.
रॉयल लंदन कप चैंपियनशिप के मैच में लियाम लिविंगस्टोन ने Caldy के क्षेत्ररक्षकों को मैदान के कोने-कोने में दौड़ाया. उनकी इस पारी की बदौलत Nantwich ने 45 ओवर में 7 विकेट खोकर 579 रन बनाए. इसके जवाब में Caldy की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 79 रन ही बना सकी और ये मुकाबला 500 रन के अंतर से हार गई.
यह भी पढ़ेंः IPL इतिहास के 5 सबसे लंबे छक्के, लिविंगस्टोन का 117 मीटर वाला दूसरे नंबर पर
बता दें कि पंजाब किंग्स के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने मंगलवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक छक्का 117 मीटर का लगाया. उन्होंने मोहम्मद शमी के एक ओवर में 28 रन बटोरे और 10 गेंद में 30 रन की नाबाद पारी खेलकर पंजाब किंग्स को जीत दिलाई.
आईपीएल 2022 में उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक 10 मैच में 32.56 की औसत और 186.62 की स्ट्राइक रेट से 293 रन बनाए हैं. वह टूर्नामेंट में अभी तक 23 छक्के जड़ चुके हैं. बता दें कि पंजाब किंग्स ने आईपीएल मेगा ऑक्शन में उनको 11.50 करोड़ रुपये की कीमत पर खरीदा था.
यह भी पढ़ेंः IPL 2022 का क्वालिफायर, एलिमिनेटर और फाइनल मैच कब और कहां, जानें डिटेल