. New Delhi, Delhi, India
राजस्थान रॉयल्स के Shimron Hetmyer के घर आया नन्हा मेहमान, शेयर की पिता बनने की खुशी
शिमरॉन हेटमायर बने पिता. (फोटो साभार: Instagram/@shetmyer)
वेस्टइंडीज के स्टार क्रिकेटर शिमरॉन हेटमायर (Shimron Hetmyer) पहली बार पिता बन गए हैं. उन्होंने यह खुशखबरी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए शेयर की है. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर नवजात बच्चे के साथ खेलते हुए एक दिल छू लेने वाला वीडियो शेयर की है. यह पोस्ट कुछ ही समय में वायरल हो गया और इस खिलाड़ी को लोग शुभकामनाएं दे रहे हैं. शिमरॉन के फैंस उन्हें खूब बधाइयों के साथ आगे के जीवन के लिए मुबारकबाद दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: साउथ फिल्मों के सुपरस्टार Mahesh Babu बोले- बॉलीवुड मुझे अफॉर्ड नहीं कर सकता
शिमरॉन हेटमायर पहली बार पिता बने हैं. अपनी पत्नी निरवानी का साथ देने के लिए चंद दिनों पहले हेटमायर राजस्थान टीम के बबल को छोड़कर स्वदेश लौट आए थे. तब राजस्थान फ्रेंचाइजी ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर हेटमायर को शुभकामनाएं दी थीं. फ्रेंचाइजी ने लिखा था, 'हम हेटमायर की हर संभव मदद करेंगे. उनके और उनकी पत्नी निरवानी के साथ हमारी शुभकामनाएं हैं. हम उम्मीद करते हैं कि वह फिर से मुंबई लौटेंगे और आईपीएल 2022 सीजन में अपने बाकी बचे मैच खेल सकेंगे. इस बार आप एक पिता के रूप में लौटेंगे. हम आपका इंतजार करेंगे.'
यह भी पढ़ें: एमएस धोनी एक दिन दाने-दाने का हो जाएगा मोहताज, युवराज सिंह के पिता का बयान
शिमरॉन हेटमायर आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे. हेटमायर ने 11 मुकाबलों में 72.75 की शानदार औसत से 291 रन बनाए थे, जिसमें एक अर्धशतक शामिल रहा. स्वदेश लौटने से पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में हेटमायर ने 16 बॉल पर ताबड़तोड़ नाबाद 31 रनों की पारी खेली थी.
आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में शिमरॉन हेटमायर को राजस्थान रॉयल्स ने 8.5 करोड़ रुपए में खरीदा था. हेटमायर आईपीएल के पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC)का पार्ट थे. आईपीएल में शिमरॉन हेटमायर ने अबतक 42 मैचों में 33.67 की औसत और 156.29 की स्ट्राइक रेट से 808 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: किसी मॉडल से कम नहीं हैं ऋषभ पंत की बहन साक्षी, देखें उनकी लेटेस्ट फोटो