. Mumbai, Maharashtra, India
LSG vs DC: लखनऊ ने जीता टॉस, पहले करेंगे बल्लेबाजी
लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम आज आमने सामने है.(फोटो साभार: Twitter/@IPL)
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 45वें मैच में रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DelhiCapitals) से है. लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया.ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. दोनों ही टीम जीत हासिल कर प्लेऑफ में खुद का दावा और ज्यादा मजबूत करने के लिए इस मुकाबले को जीतना चाहेगी.बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने तेज गेंदबाज आवेश खान की जगह स्पिन ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.
यह भी पढ़ें: RR vs MI: मुंबई के खिलाफ जोस बटलर के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल के इस सीजन में 9 मैच खेले हैं, जिसमें 6 में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक ने 8 मुकाबले खेले है, जिसमें 4 जीते और 4 हारे हैं. उसके पास 8 अंक हैं. इस मुकाबले में लखनऊ की नजर सातवीं जीत हासिल करने पर होगी. तो वहीं दिल्ली पांचवी जीत हासिल करना चाहेगी.
यह भी पढ़ें: RR vs MI: राजस्थान को हराने में मुंबई के छूट गए पसीने, आखिरकार दर्ज की पहली जीत
लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच टूर्नामेंट में ये दूसरा मुकाबला होगा. इससे पहले दोनों टीमों ने आईपीएल 2022 का 15वां मैच खेला था, जब लखनऊ सुपर जायंट्स 6 विकेट से जीत हासिल की थी.
यह भी पढ़ें: धोनी के कमान संभालने के बाद भी बड़ा सवाल, प्लेऑफ में कैसे पहुंचेगी चेन्नई
पिच रिपोर्ट
ये मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस ग्राउंड पर बल्लेबाजों के लिए ज्यादा मदद रहती है. इसके अलावा रात के समय ओस का भी असर देखने को मिलता है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी करना ही पसंद करेगी.
यह भी पढ़ें: IPL 2022 में रोहित का खराब फॉर्म बरकरार, 20 पारियों में गिने चुने रन
लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग XI:
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, मोहसिन खान और रवि बिश्नोई.
दिल्ली कैपिटल्स XI:
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया.