. Mumbai, Maharashtra, India
LSG vs DC: लखनऊ को मिली सातवीं जीत, दिल्ली को 6 रनों से किया चित
लखनऊ ने दिल्ली को 6 रनों से हराया. (फोटो साभार: PTI)
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का 45वां मुकाबला लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच हुआ. इस मुकाबले में लखनऊ ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 रनों से हराया. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 195 रन बनाए थे. जवाब में दिल्ली सिर्फ 189 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई.
यह भी पढ़ें: रविचंद्रन अश्विन ने खोला राज, बताया आखिर किस वजह से मुंबई से हारी राजस्थान
आईपीएल (IPL) के 45वें मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 195 रन बनाए. जवाब में दिल्ली सिर्फ 189 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई.
यह भी पढ़ें: RR vs MI: मुंबई के खिलाफ जोस बटलर के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड
पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपरजायंट्स की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 13 बॉल पर 23 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 3 चौके और एक छक्का जड़ा. कप्तान राहुल ने तो कमाल ही कर डाला. उन्होंने 51 बॉल पर 77 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान राहुल ने 4 चौके और 5 छक्के जड़े. वहीं, दीपक हुड्डा की पारी भी शानदार रही. उन्होंने सिर्फ 34 बॉल पर 52 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान दीपक ने 6 चौके और एक छक्का जड़ा. इस तरह लखनऊ 20 ओवर में 195 रन बनाने में कामयाब रही.
196 रनों का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 189 रन ही बना सकी. दिल्ली की बल्लेबाजी ज्यादा खास नहीं रही पर कुछ बल्लेबाजों ने टीम को जिताने की भरपूर कोशिश की. विकेटकीपर बल्लेबाज और टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने 30 बॉल पर 44 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 7 चौके और एक छक्का जड़ा.
यह भी पढ़ें: 3 मैच में 152 की औसत से 456 रन: चेतेश्वर पुजारा ने लगातार तीसरा शतक जड़ा
वहीं, अक्षर पटेल की पारी भी लाजवाब रही. वह आखरी तक नाबाद रहे. उन्होंने 24 बॉल पर 42 रन ठोके. अपनी पारी के दौरान अक्षर ने एक चौका और 3 छक्के जड़े. मिशेल मार्स ने भी अच्छा योगदान दिया. उन्होंने 20 बॉल पर 37 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान मार्श ने 3 चौके और 3 छक्के जड़े. इस तरह दिल्ली 20 ओवर में 189 रन बनाने में कामयाब रही लेकिन लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई.
लखनऊ सुपरजायंट्स के मोहसिन खान को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 16 रन ही दिए और 4 विकेट झटके.
पॉइंट्स टेबल की बात करें तो लखनऊ सुपरजायंट्स 10 मुकाबलों में से 7 में जीतकर दूसरे नंबर पर मौजूद है. बता दें कि लखनऊ ने अब तक तीन मुकाबले ही हारे हैं. इस वक्त लखनऊ के 14 अंक हैं. वहीं, दिल्ली की बात करें तो दिल्ली ने 9 मुकाबलों में से 4 में जीत दर्ज की और 5 में उसे हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली 8 अंकों के साथ अंक तालिका में छठे नंबर पर मौजूद है.
यह भी पढ़ें: वो प्रदीप सांगवान ही थे, जिनके चलते हमेशा के लिए RCB के हो गए विराट कोहली
लखनऊ सुपरजायंट्स प्लेइंग XI:
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, मोहसिन खान और रवि बिश्नोई.
दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग XI:
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया.
यह भी पढ़ें: कुलदीप यादव इस खिलाड़ी के लिए बोले- मैं दिल से चाहता हूं पर्पल कैप वही जीते