. Pune, Maharashtra, India
LSG vs RR: इन 11 खिलाड़ियों को मौका दे सकते है केएल राहुल और संजू सैमसन
लखनऊ सुपर जायंट्स-राजस्थान रॉयल्स के बीच होगी टक्कर.(फोटो साभार: PTI)
- लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज होगा मैच.
- आईपीएल 2022 का 63वां मुकाबला ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा.
- राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में जगह बनाने का अपना दावा मजबूत करने की करेगी कोशिश.
इंडियन प्रीमियर लीग(IPL 2022) में रविवार को डबल हेडर का दूसरा मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला जाएगा. आईपीएल के इस सीजन का 63वां मुकाबला ब्रेबोर्न स्टेडियम में होगा.
यह भी पढ़ें: Andrew Symonds Love Story: एंड्रयू साइमंड्स और लौरा की थी खूबसूरत लव स्टोरी
लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. इस समय केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम लखनऊ पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है,लखनऊ की टीम ने अब तक 12 मैच खेले है जिसमे 8 मुकाबलों में जीत हासिल की है और 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. अगर राजस्थान रॉयल्स की बात करे तो टीम पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर है. अब तक राजस्थान ने 12 मुकाबले खेल कर 7 मैच में जीत हासिल की है. आज होने वाले मुकाबले में दोंनो टीम प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Andrew Symonds का IPL के लिए आखिरी बयान, 'पैसों ने रिश्तों में जहर घोला'
राजस्थान रॉयल्स की टीम भी पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ आठ विकेट की करारी हार का सामना करने के बाद प्लेऑफ में जगह बनाने का अपना दावा मजबूत करने की कोशिश करेगी. राजस्थान रॉयल्स की टीम भी यदि जीत हसिल करती है. तो अंतिम चार में जगह बनाने की तरफ एक और कदम बढ़ा लेगी.
यह भी पढ़ें: Andrew Symonds Cricket Records: साइमंड्स का इंटरनेशल क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट का रिकॉर्ड
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने पिछले मुकाबले में गुजरात के खिलाफ 62 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई को मौका नहीं दिया गया था. उनकी जगह करन शर्मा को बैटिंग ऑर्डर मजबूत करने के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था. लेकिन आज होने वाले इस मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ मैच की प्लेइंग इलेवन में रवि बिश्नोई की वापसी हो सकती है.
यह भी पढ़ें: कार एक्सीडेंट में एंड्रयू साइमंड्स की मौत, क्रिकेट जगत में शोक की लहर
लखनऊ सुपर जाएंट्स की संभावित प्लेइंग: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मोहसिन खान.
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रस्सी वैन डेर डूसन, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन.
यह भी पढ़ें: कौन थे एंड्रयू साइमंड्स?