. Indore, Madhya Pradesh, India
मध्य प्रदेश: इंदौर के दो मंजिला मकान में आग लगने से सात लोग जिंदा जल गए
इंदौर की दो मंजिला मकान में भीषण आग. (फोटो साभार: PTI)
- इंदौर के स्वर्ण बाग कॉलोनी में एक अग्निकांड मामले में सात लोग जिंदा जल गए.
- राहत और बचाव दल ने वहां से 9 लोगों को रेस्क्यू कर बचाया है.
- आग बिजली के मीटर में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी.
मध्य प्रदेश के इंदौर में आज तड़के एक दो मंजिला इमारत में आग लग गई. पुलिस ने कहा कि आग में दो महिलाओं सहित सात लोगों की मौत हो गई और नौ लोगों को अब तक बचाया गया है, जिनमें से पांच को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपये के राहत की घोषणा की है.
यह भी पढ़ें: क्यूबा: हवाना के 5 सितारा होटल में विस्फोट से 22 लोगों की मौत, Photos देखें
इंदौर के स्वर्ण बाग कॉलोनी स्थित बिल्डिंग के बेसमेंट में आज सुबह करीब 3.10 बजे जब सभी सो रहे थे तभी मुख्य विद्युत आपूर्ति प्रणाली में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. इसके बाद आग वहां खड़े दोपहिया वाहनों में फैल गई, जिससे तेजी से पूरी इमारत जल कर राख हो गई.
इमारत के मालिक अंसार पटेल को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उनके खिलाफ लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया गया है. इमारत में कोई अग्नि सुरक्षा उपकरण नहीं लगाया गया था. प्रत्येक मंजिल पर एक फ्लैट था. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों को शीघ्र स्वस्थ करने की प्रार्थना करता हूं."
यह भी पढ़ें: श्रीलंका में फिर इमरजेंसी का ऐलान, एक महीने में दूसरी बार बिगड़े हालात
सीएम चौहान ने एक और ट्वीट में कहा, "इंदौर में आग लगने की घटना में मौत की खबर अत्यंत ह्रदय विदारक है. मैंने इसके जांच के आदेश दे दिए हैं. जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी, उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए दिए जाएंगे."
आग बिजली के मीटर में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी और इसने सबसे पहले इमारत की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को अपनी चपेट में लिया. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी. आग पर काबू पाने में हमें तीन घंटे लगे." आगे की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः Asian Games 2022 स्थगित हुए, China में कोरोना का कहर बना वजह