. New Delhi, Delhi, India
Maharana Pratap Jayanti Wishes: महाराणा प्रताप जयंती पर अपने परिजनों को भेजें ये शुभकामनाएं
महाराणा प्रताप जयंती के कोट्स. (फोटो साभार: unsplash)
मेवाड़ के 13वें राजा महाराणा प्रताप (Maharana Pratap Jayanti) की जयंती इस साल 9 मई 2022 को मनाई जाएगी. मुगल शासन के दौरान राजा महाराणा प्रताप को उनके साहस के लिए याद किया जाता है. महाराणा प्रताप जयंती देशभर में मनाई जाती है, उनकी जयंती के दिन राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश समेत कुछ राज्यों में क्षेत्रीय सार्वजनिक अवकाश रहता है.
महाराणा प्रताप जितने शूरवीर योद्धा थे, उनके विचार भी उतने ही महान और प्रेरणादायी थें, महाराणा प्रताप के विचार आज भी लोगों को प्रेरित करते हैं. आज महाराणा प्रताप जयंती के दिन लोग एक दूसरे को बधाई देते है ऐसे में हम आपको उनके प्रेरणादायक विचारों के बारे में बताएंगे.
इन्हें आप सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों और परिजनों से शेयर कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं महाराणा प्रताप जंयती के कोट्स और विश.
1. हे प्रताप मुझे तु शक्ती दे,दुश्मन को मै भी हराऊंगा,
मैं हूं तेरा एक अनुयायी,दुश्मन को मार भगाऊंगा.
Happy Maharana Pratap Jayanti.
यह भी पढ़ें: चक्रवात 'असानी' करने वाला है जीवन मुश्किल, जानें देश के किस हिस्से में मचाएगा तबाही
2. हल्दीघाटी के युद्ध में, दुश्मन में कोहराम मचाया था,
देख वीरता राजपूताने की , दुश्मन भी थर्राया था.
Happy Maharana Pratap Jayanti.
3. हर मां कि ये ख्वाहिश है, कि एक प्रताप वो भी पैदा करे,
देख के उसकी शक्ती को, हर दुशमन उससे डरा करे.
Happy Maharana Pratap Jayanti 2022.
यह भी पढ़ें: Petrol, diesel prices 09 May: जानें आज किस रेट पर बिक रहा है पेट्रोल-डीजल
4. भारत माँ का वीर सपूत, हर हिदुस्तानी को प्यारा हे,
कुँअर प्रताप जी के चरणों में, सत सत नमन हमारा हे.
Happy Maharana Pratap Jayanti.
5. चेतक पर चढ़ जिसने, भाला से दुश्मन संघारे थे,
मातृ भूमि के खातिर , जंगल में कई साल गुजारे थे.
Happy Maharana Pratap Jayanti.
6. जब-जब तेरी तलवार उठी, तो दुश्मन टोली डोल गयी,
फीकी पड़ी दहाड़ शेर की, जब-जब तुने हुंकार भरी.
Happy Maharana Pratap Jayanti.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: क्या CSK अभी भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है?
7. "समय इतना बलवान होता है, कि एक राजा को भी घास की रोटी खिला सकता है।" ~महाराणा प्रताप
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं...
8. "जो सुख में अतिप्रसन्न और विपत्ति मे डर के झुक जाते है, उन्हें ना सफलता मिलती है और न ही इतिहास मे जगह।" ~महाराणा प्रताप.
यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने दिखाई बेटी की झलक, बोलीं-फाइनली घर आई हमारी परी