. New Delhi, Delhi, India
बर्थडे पार्टी में बैकलेस ड्रेस में दिखीं Manushi Chhillar, बोल्ड अदाओं से जीता दिल
मानुषी छिल्लर. (फोटो साभार: Instagram/@manushi_chhillar)
मिल वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर अब फिल्मों में अपना पहला डेब्यू करने वाली हैं. वह बॉलीवुड एक्ट्रेस भी बन चुकी हैं. इन दिनों अपनी आगामी फिल्म पृथ्वीराज को लेकर चर्चा में हैं. बीते दिन 14 मई को Bastian में मानुषी ने अपना ग्रैंड बर्थडे सेलिब्रेट किया. पार्टी से उनकी कुछ वीडियो सामने आईं और वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इनमें पिंक बैकलेस ड्रेस में मानुषी को देख उनसे नजरें नहीं हटेंगी. उन्होंने पैपराजी को पोज दिए और उनसे बातें भी की.
यह भी पढ़ें:'पृथ्वीराज' के लिए अक्षय कुमार ने ली करोड़ों में फीस, कीमत कर देगी हैरान
मानुषी छिल्लर बेहद खूबसूरत हैं और इसमें कोई दोराय नहीं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी लाइफ के बारे में शेयर करती हैं. साटिन पिंक थाई स्लिट शॉर्ट ड्रेस में मानुषी का जलवा देखते ही बन रहा था. इस बैकलेस ड्रेस के साथ उन्होंने ओपन हेयरस्टाइल और नो-एक्सेसरी लुक रखा था. व्हाइट हील्स और सिल्वर स्टोन्स वाले बैग के साथ मानुषी ने अपने इस बर्थडे लुक को पूरा किया था. पिंक ड्रेस में मानुषी वाकई में बेहद खूबसूरत नजर आईं.
यह भी पढ़ें: Madhuri Dixit Birthday: जानें माधुरी दीक्षित की कुल संपत्ति
अक्षय कुमार के साथ मानुषी का डेब्यू
मानुषी छिल्लर जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म पृथ्वीराज से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. इस फिल्म में मानुषी ने संयोगिता का किरदार निभाया है. फिल्म से उनका लुक सामने आ चुका है. पारंपरिक कपड़ों और गहनों में सजी मानुषी का राजषी लुक कमाल का है. फिल्म में अक्षय और मानुषी के अलावा सोनू सूद, संजय दत्त, आशुतोष राणा, साक्षी तंवर भी हैं. फिल्म में मोहम्मद गोरी के रोल में मानव विज नजर आएंगे.
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं मानुषी
मानुषी छिल्लर की यह कोई पहली वीडियो नहीं, जो सुर्खियां बटोर रही है. वह अपने स्टाइल, ड्रेस और लुक्स को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. मानुषी छिल्लर की फैन फॉलोविंग भी कमाल की है.
यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15 का हिस्सा रह चुके हैं Andrew Symonds, सनी लियोनी से हुई थी खास दोस्ती