. Mumbai, Maharashtra, India
IPL से पहले MI और CSK को लगा तगड़ा झटका, अब क्या करेंगे रोहित-धोनी
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे सफल टीमें हैं. (फोटो साभार: PTI)
- मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का एक-एक मेन खिलाड़ी पहला मैच नहीं खेल पायेगा.
- मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव पहला मैच नहीं खेल सकेंगे.
- वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मोईन अली उपलब्ध नहीं हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन से पहले रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (MI) और एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को तगड़ा झटका लगा है. दोनों टीमों की सबसे मजबूत कड़ी माने जाने वाले खिलाड़ी अपना पहला मैच नहीं खेल पाएंगे. जहां मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव उपलब्ध नहीं रहेंगे, वहीं चेन्नई के लिए ऑलराउंडर मोईन अली.
यह भी पढ़ें: IPL 2022 tickets online: आईपीएल 2022 के लिए टिकट कैसे खरीदें, यहां जानें
मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव को आईपीएल ऑक्शन से पहले 8 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स ने मोईन अली को अपने साथ बनाए रखने के लिए 8 करोड़ रुपये खर्चे थे. दोनों ही प्लेयर अपनी-अपनी टीमों के लिए सबसे महत्वपूर्ण कड़ी हैं. दोनों मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं और रन रेट को गति प्रदान करते हैं. इनके बिना इनकी टीमें कमजोर नजर आती हैं.
यह भी पढ़ेंः IPL 2022: मुंबई इंडियंस की बेस्ट प्लेइंग XI और फुल स्क्वॉड
दोनों टीमों का पहला मैच कब है
इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में पहला मैच ही चेन्नई सुपर किंग्स का है. 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में CSK और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच आईपीएल ओपनर खेला जाना है. मुंबई इंडियंस अपना पहला मुकाबला 27 मार्च को मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ खेलेगी.
सूर्या-मोईन पहले मैच में क्यों नहीं खेल रहे
मोईन अली वीजा संबंधित समस्या के चलते CSK के साथ देर में जुड़ेंगे. CSK फ्रेंचाइजी ने बताया कि मोइन अली ने 28 फरवरी को ही वीजा के लिए अप्लाई कर दिया था. तब से 20 से ज्यादा दिन बीत गए, लेकिन उन्हें वीजा नहीं मिला. मोईन को भारत आकर क्वारेंटीन भी होना है. ऐसे में उनका पहले मैच में खेला पाना लगभग नामुमकिन है. प्लेइंग XI में उनकी जगह मिचेल सेंटनर संभाल सकते हैं.
यह भी पढ़ें: इन प्लेयर्स को IPL Auction में किसी ने नहीं खरीदा, लेकिन फिर भी खेलेंगे
सूर्यकुमार यादव के अंगूठे में हेयरलाइन फ्रैक्चर है और वह पूरी तरह से रिकवर नहीं हो पाए हैं. इसके चलते वह मुंबई इंडियंस के लिए पहले मैच से बाहर बैठ सकते हैं. यादव मुंबई इंडियंस के उन चार खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्हें फ्रेंचाइज ने रिटेन किया था. सूर्यकुमार यादव को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान चोट लगी थी और इसके चलते वह श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए थे. हालांकि, मुंबई इंडियंस के पास अपने पहले मैच के बाद पांच दिन का गैप है और वो 27 मार्च के बाद 2 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपना दूसरा मैच खेलेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि सूर्यकुमार तब तक फिट हो जाएंगे.
यह भी पढ़ेंः IPL 2022: लखनऊ सुपरजायंट्स की बेस्ट प्लेइंग XI और फुल स्क्वॉड