. Mumbai, Maharashtra, India
MI vs CSK: पावर कट ने डुबोई चेन्नई की लुटिया, BCCI पर जमकर बरसे फैंस
पावर कट के बाद बीसीसीआई पर जमकर बरसे फैंस. (फोटो साभार: PTI)
इंडियन प्रीमियर लीग का 59वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में खेला गया था. इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में सिर्फ 97 रन ही बनाए. जवाब में मुंबई इंडियंस ने 14.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 103 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया.
यह भी पढ़ें: CSK vs MI: मुंबई ने खत्म कर दी चेन्नई की उम्मीद, 5 विकेट से हराकर लिया बदला
आज इस मुकाबले में एक अजीब चीज देखने को मिली जिसे सिर्फ अपवाद ही कहा जा सकता है, लेकिन इस अपवाद ने चेन्नई सुपर किंग्स का सत्यानाश कर डाला. दरअसल जब चेन्नई ने बल्लेबाजी की शुरुआत की तो उस समय वानखेड़े स्टेडियम में पावर कट था. पावर कट था तो डीआरएस सिस्टम भी काम नहीं कर रहा था.
इसकी वजह से चेन्नई के शीर्ष क्रम को भारी नुकसान झेलना पड़ा क्योंकि उनके दो बल्लेबाज एलबीडब्ल्यू आउट हो गए और चेन्नई पावर कट की वजह से डीआरएस रिव्यू भी नहीं ले सकी और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा. लोगों ने सोशल मीडिया पर बीसीसीआई (BCCI) और अंपायर को बहुत सुनाया. चलिए आपको फैंस के कुछ रिएक्शन दिखाते हैं.
यह भी पढ़ें: Brendon McCullum बने इंग्लैंड टेस्ट टीम के नए बॉस, नियुक्त किए गए हेड कोच
आईपीएल (IPL) के 59वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स 16 ओवर में 10 विकेट खोकर सिर्फ 97 रन ही बना सकी. जवाब में मुंबई ने 14.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 103 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया.
चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक 12 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 4 में जीत दर्ज की और 8 में हार का सामना करना पड़ा. चेन्नई 8 अंकों के साथ अंक तालिका में नौवें नंबर पर मौजूद है. वहीं, मुंबई इंडियंस ने अब तक 12 मुकाबले खेले हैं. उनमें से 3 में जीत मिली और 9 में हार का सामना करना पड़ा. मुंबई 6 अंकों के साथ अंक तालिका में आखिरी नंबर पर मौजूद है.
यह भी पढ़ें: नीदरलैंड की महिला क्रिकेटर ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, कार्तिक-धोनी पीछे छूटे