. Mumbai, Maharashtra, India
MI vs DC: हम तो डूबेंगे सनम तुम्हें भी साथ ले डूबेंगे, MI ने DC को हराया
मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से मात दी. (फोटो साभार: Twitter/@IPL)
इंडियन प्रीमियर लीग का 69वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 5 विकेट से हराया. ऐसा करके मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स का प्लेऑफ में जाने का सपना भी तोड़ दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 159 रन बनाए थे. जवाब में मुंबई ने 19.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 160 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया.
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा का शर्मसार करने वाला 'शतक', फैंस इस आंकड़े को नहीं झेल पाएंगे
आईपीएल के 69वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 159 रन बनाए थे. जवाब में मुंबई इंडियंस ने 19.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 160 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से पृथ्वी शॉ ने 23 बॉल पर 24 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 2 चौके और एक छक्का लगाया. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. वह 6 बॉल में सिर्फ 5 रन ही बना पाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक चौका लगाया. मिशेल मार्श अपना खाता भी न खोल सके और पहली गेंद पर ही आउट हो गए. कप्तान ऋषभ पंत ने 33 बॉल पर 39 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 4 चौके और एक छक्का लगाया.
यह भी पढ़ें: मिल गया विराट कोहली का विकल्प, अब वो T20I से संन्यास ले सकते हैं
सरफराज खान ने 7 बॉल पर 10 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक चौका लगाया. रोवमैन पॉवेल की पारी भी शानदार रही. उन्होंने 34 बॉल पर 43 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 4 छक्के और एक चौका जड़ा. अक्षर पटेल आखिरी तक नाबाद रहे. उन्होंने 10 बॉल पर 19 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 2 छक्के लगाए. इस तरह दिल्ली 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 159 रन बनाने में कामयाब रही.
160 रनों का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने 35 बॉल पर 48 रन ठोके. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 4 छक्के और 3 चौके जड़े. कप्तान रोहित शर्मा कुछ खास नहीं कर सके. सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन चले गए. डेवाल्ड ब्रेविस ने 33 बॉल पर 37 रनों की पारी खेली. उन्होंने एक चौका और 3 छक्के जड़े.
यह भी पढ़ेंः गांगुली ने छोड़ी 48 साल पुरानी पुश्तैनी हवेली, अब इस आलीशान घर में रहेंगे
तिलक वर्मा ने 17 बॉल पर 21 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक चौका और एक छक्का जड़ा. टिम डेविड ने सिर्फ 11 बॉल पर 34 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 4 छक्के और 2 चौके जड़े. रमनदीप सिंह आखिरी तक नाबाद रहे. उन्होंने 6 बॉल पर 13 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके जड़े. इस तरह मुंबई इंडियंस ने 19.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 160 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया.
मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट झटके थे.
आपकी जानकारी के लिए बता दें इस मुकाबले के बाद आईपीएल को प्लेऑफ के लिए चार टीमें मिल गई है. अंक तालिका में पहले नंबर पर गुजरात टाइटंस, दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स, तीसरे नंबर पर लखनऊ सुपरजायंट्स और चौथे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मौजूद है.
यह भी पढ़ेंः VIDEO: धोनी से पूछा गया IPL 2023 में खेलेंगे? फिर बोल पड़े माही- डेफिनेटली
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (w/c), सरफराज खान, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (c), ईशान किशन (w), डेनियल सैम्स, तिलक वर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, टिम डेविड, रमनदीप सिंह, ऋतिक शौकीन, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ, मयंक मार्कंडे
यह भी पढ़ेंः मैथ्यू वेड को ड्रेसिंग रूम में तोड़फोड़ करना पड़ा भारी, चला BCCI का 'हंटर'