. Mumbai, Maharashtra, India
MI vs GT Playing XI: दूसरी जीत के लिए टेबल टॉपर गुजरात से पंगा लेगी मुंबई
मुंबई इंडियंस के लिए ये टूर्नामेंट बेहद ही ख़राब रहा है. (फोटो साभार: Twitter/@MumbaiIndians)
- गुजरात टाइटंस 10 में से 8 मैच जीतकर 16 पॉइंट्स के साथ अंक तालिका में नंबर एक पर है.
- मुंबई इंडियंस 9 में से मात्र एक जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर है.
- मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन के 51वें मैच में पॉइंट्स टेबल में 10वें नंबर पर काबिज मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का मुकाबला टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) से होगा. ये मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में 6 मई को शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा.
यह भी पढ़ेंः उमरान मलिक ने छुई 157 KMPH की रफ्तार, जानें किस भारतीय के नाम सबसे तेज गेंद का RECORD
गुजरात टाइटंस 10 में से 8 मैच जीतकर 16 पॉइंट्स के साथ अंक तालिका में नंबर एक पर है. वहीं, मुंबई इंडियंस 9 में से मात्र एक जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर है. गुजरात टाइटंस को पिछले मैच में पंजाब किंग्स के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. मुंबई इंडियंस ने अपना पिछला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 5 विकेट से जीता था.
ये दोनों टीमों के बीच में आईपीएल का पहला मुकाबला होगा. पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस अपना पहला टूर्नामेंट खेल रही गुजरात टाइटंस से लोहा लेगी. हार्दिक पांड्या इस सीजन में गुजरात की कप्तानी संभालने से पहले आईपीएल में सिर्फ मुंबई इंडियंस के लिए ही खेले थे. ऐसे में मुंबई इंडियंस और हार्दिक पांड्या के बीच ये मुकाबला फैंस के लिए भावुक करने वाला होगा.
प्लेइंग XI में बदलाव की बात करें तो गुजरात टाइटंस एक बदलाव कर सकती है. वह प्रदीप सांगवान की जगह यश दयाल को ग्यारह में खिलाने का फैसला ले सकती है. मुंबई इंडियंस बिना बदलाव के उतरना चाहेगी, हालांकि टिम डेविड की जगह डेवाल्ड ब्रेविस को ग्यारह में शामिल किया जा सकता है.
यह भी पढ़ेंः 'ठुकरा के मेरा प्यार...', SRH ने देखा डेविड वॉर्नर का इंतकाम
गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस/टिम डेविड, कायरन पोलार्ड, ऋतिक शौकीन, डेनियल सैम्स, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, रिले मेरेडिथ.
गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग XI: शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान/यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी
यह भी पढ़ें: Barmy Army ने फिर उड़ाया विराट कोहली का मजाक, भड़के भारतीय फैंस