. New Delhi, Delhi, India
गर्मी से परेशान स्कूली बच्चों के लिए शिक्षा मंत्रालय की नई गाइडलाइन
गर्मी और लू से स्कूल के बच्चें हो रहे हैं परेशान (प्रतीकात्मक फोटोः PTI)
- स्कूली बच्चों के लिए शिक्षा मंत्रालय ने नई गाइडलाइन जारी की है
- स्कूल समेत बच्चों के अभिभावकों को भी सलाह दी गई है
- बच्चों के लिए स्कूल में पर्याप्त व्यवस्था रखने का निर्देश दिया गया है
देश में गर्मी का असर काफी तेजी दिख रहा है. भीषण गर्मी और लू की वजह से स्कूल के बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. तेज धूप से बच्चों के बीमार होने की शिकायत सामने आ रही है. हालांकि, गर्मी से परेशान बच्चों के लिए शिक्षा मंत्रालय की ओर से नई गाइडलाइन दी गई है. जिससे बच्चों को थोड़ी राहत मिल सकती है. मंत्रालय द्वारा स्कूलों से कहा गया है कि, क्लास को सुबह जल्दी शुरू किया जाए और दोपहर से पहले बंद भी कर दें. बच्चों को नेट टाई और लेदर शूज की अनिवार्यता से राहत देने की बात कही गई है.
यह भी पढ़ेंः घर बैठे शुरू करें ये धांसू Business, कमाई होगी इतनी कि उड़ जाएंगे आपके होश
जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, शिक्षा मंत्रालय की नई गाइडलाइन में स्कूलों के खुलने और बंद होने के बाद समय को अनुकूल बनाने, खेलकूद से जुड़ी गतिविधियों को बाहर धूप में न संचालित करने, साथ ही स्कूलों के खुलने के घंटे में लगातार कमी लाने का भी सुझाव दिया है. साथ ही स्कूली बसों और वैन को भारी भीड़ से मुक्त रखने, उनमें पीने की पानी की व्यवस्था रखने का भी सुझाव दिया है.
यह भी पढ़ेंः तेज हॉर्न बजाने पर नपेंगे ड्राइवर, यहां लागू हुआ है नया नियम
बच्चों के माता-पिता को सुझाव दिया गया है कि वह बच्चों को बसों या वैन में भेजने के जगह उन्हें भेजने और लाने की व्यवस्था खुद ही संभालें तो ज्यादा बेहतर होगा. बच्चों को पानी की बोतल और स्वस्थ्य खाना खाने की सलाह दी गई है.
यह भी पढ़ेंः कौन है Jyothi Yarraji? गोल्ड जीतने के साथ बनाया नया नेशनल रिकॉर्ड
शिक्षा मंत्रालय ने इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों पर छात्रों की लू व गर्मी से बचाने के लिए बेहतर व्यवस्थाएं रखने का भी निर्देश दिया है. जिसमें परीक्षा हाल में पंखे की व्यवस्था करने, पीने के पानी की व्यवस्था करने आदि का निर्देश दिया है.