. New Delhi, Delhi, India
Mohini Ekadashi: आज है मोहिनी एकादशी, इन उपायों से बरसेगा धन
भगवान विष्णु. (फोटो साभार: Twitter)
हिंदू कैलेंडर के अनुसार, हर महीने में दो बार एकादशी आती है और हर एकादशी का अपना ही अलग महत्व होता है. वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मोहिनी एकादशी (Mohini Ekadashi) के नाम से जाना जाता है. साल में आने वाले सभी एकादशी तिथियां भगवान विष्णु को समर्पित हैं. इस दिन पूरे विधि विधान से श्रीहरि की आराधना की जाती है. मोहिनी एकादशी की विशेष महत्ता बताई गई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भगवान विष्णु का एक स्त्री रूप है मोहिनी, जिसका अपना महत्व है. एकादशी का व्रत करने आपक इच्छाएं पूरी होती हैं और पाप से मुक्ति मिलती है.
सौभाग्य मिलता है
अगर आप विष्णु जी की कृपा चाहते हैं, तो एकादशी तिथि के दिन श्रीहरि के साथ लक्ष्मी माता की भी आराधना करें. साथ ही दक्षिणावर्ती शंख का भी पूजन करें. इसके अलवा, विष्णु जी को पीले फूल प्रिय होते हैं तो उन्हें फूल जरूर अर्पित करें.
यह भी पढ़ें: घर के बाहर कुत्ते के रोने का क्या मतलब है? जानें हिंदू शास्त्रों में क्या लिखा है
सुख-शांति के लिए ये उपाय
मोहिनी एकादशी की शाम में गाय के घी का दीप जलाकर तुलसी माता की पूजा करें. इसके बाद ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का जाप मन में करते हुए तुलसी माता की 11 बार परिक्रमा करें. ऐसा करने से घर में सुख-शांति आती है और परिवार के सदस्यों में एकता आती है.
धन से जुड़ी परेशानी होंगी दूर
मोहिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु और लक्ष्मी जी की पूजा साथ में करें. भगवान विष्णु को तुलसी पत्ता जरुर अर्पित करें. इसके अलावा, सच्चे मन से पैसों से जुड़ी समस्या का निदान करने की प्रार्थना करें. मोहिनी एकादशी की सुबह स्नान आदि करने के बाद श्रीमद्भागवत कथा का पाठ करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं.
यह भी पढ़ें: घर में कौवे का आना शुभ या अशुभ? जानें इससे जुड़े सभी संकेत
कर्ज से मुक्ति के लिए
कई लोगों को कर्ज से मुक्ति नहीं मिल पाती है, ऐसे में मोहिनी एकादशी के दिन पूजा करना लाभकारी हो सकता है. कर्ज से मुक्ति के लिए आज के दिन पीपल के वृक्ष पर जल चढ़ाएं और घी का दीप जलाएं.
यह भी पढ़ें: अगर करियर में चाहते हैं सफलता, तो इस दिन जॉइन करें नौकरी
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.