. New Delhi, Delhi, India
महिलाओं के चेहरे के तिल बताते हैं उनका भाग्य, जानें इनका खास महत्व
तिल से जानें महिलाओं के बारे में. (फोटो साभार: instagram/@katrinakaif)
अक्सर लोग शास्त्रों में बहुत विश्वास करते हैं, ऐसा माना जाता है कि इसकी मदद से हम अपने जीवन के बारे में भी जान सकते हैं. सामुद्रिक शास्त्र में व्यक्ति के शरीर के तिलों के बारे में बताया गया है. पुरुषों और महिलाओं के तिलों की गणना अलग-अलग की जाती है. इन तिलों के आधार पर ही उनके स्वभाव और भविष्य को जाना जा सकता है. हर किसी के चेहरे पर तिल का एक अलग ही महत्व माना गया है. उससे पता चलता है कि व्यक्ति जीवन में कितना सफल होगा या भाग्यशाली है.
सामुद्रिक शास्त्र में व्यक्ति के शरीर की बनावट, अंगों की बनावट, रंग और शरीर के अलग-अलग हिस्सों में दिखने वाले तिलों की स्थिति भी उनकी पसंद-नपसंद के बारे में भी बताती है. तो चलिए जानते हैं महिलाओं के चेहरे के तिल के बारे में.
यह भी पढ़ें: कब मनाई जाती है परशुराम जयंती? जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व
चेहरे के दाएं तरफ तिल होना
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी महिला के चेहरे पर दाएं तरफ दिखने वाला तिल महिलाओं की आर्थिक स्थिति बयां करता है. इस तरह की महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. दूसरी ओर बाईं तरफ तिल होने से वैवाहिक जीवन अच्छा होता है.
यह भी पढ़ें: गुड़हल के ये चमत्कारी उपाय जान लें, इनसे दूर हो जाती है बड़ी परेशानियां
माथे के बीच में तिल होना
सा माना जाता है कि अगर किसी महिला के माथे के बीच में तिल है, तो ऐसी महिलाएं जीवन में खूब पैसा कमाती हैं. वहीं, इनके पास धन कमाने के खूब स्तोत्र होते हैं.
यह भी पढ़ें: क्यों आता है बार-बार एक ही सपना? कारण हैरान करने वाले हैं
नाक पर तिल होना
नाक पर तिल वाली महिलाओं को सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार शादी के बाद अपने कार्यों में बहुत सफलता हाथ लगती है. वहीं, इन लोगों के जीवन में कभी किसी चीज की कमी नहीं रहती. ऐसी महिलाओं को पूरा काम सही और अच्छा करना पसंद होता है.
गाल के बीच में तिल का मतलब
गालों के बीचों-बीच तिल होने वाली महिलाएं बहुत भावुक प्रकृति की होती हैं. ये दूसरों को एकदम से प्रभावित कर देती हैं. मान्यता है कि ऐसी महिलाओं का भाग्य बहुत अधिक साथ देता है.
यह भी पढ़ें: नहाने के बाद भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना हो जाएंगे आर्थिक रूप से कमजोर