. New Delhi, Delhi, India
दिल्ली में कोरोना के 12000 से अधिक नए मामले, राज्य सरकार ने RT-PCR टेस्ट के लिए जारी की नई कीमत
दिल्ली में आरटी-पीसीआर टेस्ट की कीमत घटाई गई (फोटोः PTI)
राजधानी में कोरोना वायरस (Corona virus) की तीसरी लहर का प्रकोप जारी है. दिल्ली में संक्रमण के मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है. पिछले 24 के दौरान कोविड-19 के संक्रमण के 12,306 मामले दर्ज किये गए इसी दौरान वायरस से 43 मरीजों की मौत दर्ज होने के बाद यह आंकड़ा 25,503 तक पहुंचा है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 18815 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस गए हैं. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राजधानी में नए मामलों में गिरावट हो रही है लेकिन मौत (Death)का आंकड़ों में फिलहाल कोई राहत नहीं मिल रही है. दिल्ली में अब संक्रमण दर 21.48 प्रतिशत बनी हुई है.
यह भी पढ़ेंः UP Election 2022: सपा का बड़ा ऐलान, करहल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे Akhilesh Yadav
844 कोरोना मरीज आईसीयू में है एडमिट
पिछले एक दिन में कोरोना के 43447 आरटीपीसीर व अन्य जांच हुई हैं.राज्य में अब संक्रमितों की कुल संख्या 17,60,272 हो गई है.बता दें कि एक्टिव मामलों की संख्या 68730 हो गई है. दिल्ली के कोविड अस्पतालों में कुल 2698 मरीज मौजूदा वक्त में एडमिट हैं. इनमें कुल 369 मरीज दिल्ली के बाहर से हैं और 2170 मरीज दिल्ली राज्य से हैं. जानकारी के लिए बता दें कि राजधानी के डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए कुल 15589 बेड्स हैं. इनसे से 17.31 प्रतिशत बेड्स पर मरीज हैं. वहीं 844 मरीज इस समय आईसीयू (ICU)में एडमिट हैं.
यह भी पढ़ेंः ओमिक्रॉन संक्रमण के बीच अभिभावकों की चिंता, क्या मां के दूध से फैलता है कोविड-19? स्टडी में ये हुआ खुलासा
जानिए कितने में होगा अब आरटी-पीसीआर टेस्ट
इसी बीच एक राहत की खबर सामने आ रही है दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर टेस्ट के लिए नई रेट लिस्ट जारी की है. अब राजधानी के सभी अस्पतालों और पैथोलॉजी लैब में आरटी-पीसीआर टेस्ट (RT-PCR) पहले की तुलना में कम कीमत पर किया जाएगा.
गुरुवार को दिल्ली सरकार की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है. पहले लोगों को कोरोना टेस्टिंग के 500 रुपये देने होते थे, अब उन्हें 300 रुपये ही देने होंगे. वहीं होम कलेक्शन सैंपल लेने के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट की 500 रुपये होगी. पहले इस टेस्ट के लिए के लोगों को 700 रुपये चुकाने पड़ते थे. इसके अलावा दिल्ली सरकार ने अब रैपिड एंटीजन टेस्ट (Rapid Antigen Test) की कीमत 100 रुपये निर्धारित की है.
यह भी पढ़ेंः COVID-19: तीसरी लहर में पहली बार देश में 3 लाख से अधिक नए मामले सामने आए