. New Delhi, Delhi, India
Mother's Day 2022: मदर्स डे पर मां को गिफ्ट करें ये 5 चीजें, हो जाएंगी खुश
मदर्स डे पर मां को ये गिफ्ट करें. (फोटो साभार: Instagram/@meera_rautela)
मां का रिश्ता एक ऐसा रिश्ता होता है जो दुनिया में सबसे ज्यादा शांति और प्यार देता है. ममता और दुलार से भरा यह रिश्ता जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए काफी प्रेरणादायक होता है. हम मां से दुनिया में जीना सीखते हैं, लेकिन बदलते हुए इस दौर में हम मां को समय नहीं दे पाते हैं. इसलिए मदर्स डे मनाया जाता है, जो इस साल 8 मई 2022 (Mother's Day 2022 Date) को मनाया जाएगा. तो मां को स्पेशल फील कराने और उनका यह दिन खास बनाने के लिए आप उन्हें खास तोहफा दे सकते हैं.
ज्वेलरी बॉक्स और मेकअप
अगर आपकी मां को एंटीक चीजें काफी पसंद आती हैं, जैसे- पुरानी डिजाइन की लकड़ी की सामग्री या फिर पुराने स्टाइल की खूबसूरत शॉल को आप गिफ्ट कर सकते हैं. ज्वेलरी बॉक्स में आप उनकी पसंद के एथनीक ज्वेलरी रखकर गिफ्ट कर सकते हैं. इसके अलावा, आप अपनी मां के लिए स्किन केयर प्रोडक्ट खरीद सकते हैं और उन्हें पैंपर कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Mother's Day 2022: कब मनाया जाएगा मदर्स डे, जानें इस दिन को मनाने की वजह
सिल्क की साड़ी
सिल्क की साड़ी न सिर्फ दिखने में सुंदर होती है, बल्कि वह पहनने में भी कंफर्टेबल लगती है. अगर आपकी मां को साड़ी का कलेक्शन रखने का काफी शौक है, तो उन्हें इस दिन कोई बेहतरीन सिल्क साड़ी गिफ्ट कर सकते हैं. खासकर, कांचीवरम, जो हल्की और स्टाइलिश हो, मां के लिए जरूर खरीदें.
यह भी पढ़ें: 'कंडोम बेच रही' Nushrratt Bharuccha हुईं ट्रोल, लोगों ने बताया- D ग्रेड एक्ट्रेस
पसंद का खाना बनाएं
मां तो हर दिन आपको बेस्ट और टेस्टी खाना खिलाने की कोशिश करती हैं, चाहे उनकी तबीयत ठीक हो या न हो. इस मदर्स डे पर मां को सरप्राइज करने के लिए उन्हीं के स्टाइल में उनकी पसंद का खाना बनाएं और परोसें. उन्हें यह आइडिया काफी पसंद आएगा.
यह भी पढ़ें: Koffee With Karan बंद नहीं हो रहा है, करण जौहर ने किया था मजाक
फिटनेस बैंड गिफ्ट करें
मदर्स डे पर अपनी मां को देने के लिए फिटनेस बैंड एक बेहतरीन गिफ्ट है. यह ना सिर्फ उनके हर मूवमेंट की नजर रखेगा, बल्कि उन्हें फिटनेस के प्रति और मोटिवेट भी करेगा. ऐसे में आप एक फिटनेस ट्रैकर या बैंड अपनी मां को दे सकते हैं और उन्हें एक हेल्दी लाइफ जीने के लिए प्रेरित कर सकते हैं.
डेट पर लेकर जाएं
अक्सर दोस्तों और गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के साथ तो हर कोई डेट पर जाता रहता है. लेकिन मां को स्पेशल फील कराने के लिए आप उन्हें एक अच्छी जगह पर डेट पर ले जा सकते हैं. उनकी पसंद की जगह पर उन्हें खाना खिलाना या मूवी दिखाना बेस्ट आइडिया है.
यह भी पढ़ें: इन 5 बॉलीवुड एक्ट्रेस और क्रिकेटर्स की लव स्टोरी रह गई अधूरी, नाम सुनकर लगेगा झटका