. New Delhi, Delhi, India
Mother's Day 2022: कब मनाया जाएगा मदर्स डे, जानें इस दिन को मनाने की वजह
मदर्स डे पर कई तरह से लोग मां के प्रति अपनी भावनाओं को जाहिर करते हैं. (फोटो साभार: Pixabay)
- भारत में मई के दूसरे संडे को मदर्स डे मनाया जाता है.
- ये खास दिन अपनी मां को समर्पित करें.
- इस वजह से मनाया जाता है मदर्स डे.
Mothers Day 2022 Date: मां का नाम सुनते ही मन बहुत ही शांत और इमोशनल हो जाता है. मां एक ऐसी इंसान होती हैं. इस दुनिया की जिसका कर्ज कोई उतार नहीं सकता और उनके लिए अगर हमें अपनी जान भी देनी पड़े तो वो बहुत छोटी चीज होगी. हम मां से दुनिया में जीना सीखते हैं, लेकिन बदलते हुए इस दौर में हम मां को समय नहीं दे पाते हैं. ऐसे में अपनी भावनाओं को जाहिर करने के लिए मदर्स डे (Mother's Day) से बेहतर और क्या हो सकता है.
यह भी पढ़ें: क्या आप भी खाने के बाद नहाने जाते हो? ऐसा होने पर हो सकता है बड़ा नुकसान
हर साल के मई के महीने में दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है. यह यह एक ऐसा दिन है, जब लोग अपनी मां के प्यार, त्याग और उनकी निस्वार्थ भावना के सम्मान में उन्हें स्पेशल फील करवा सकते हैं. इस बार मदर्स डे 8 मई 2022 (Mother's Day 2022 Date) को मनाया जाएगा. इस दिन लोग कई तरह से मां के प्रति अपनी भावनाओं को जाहिर करते हैं. इस दिन लोग अपनी मां को स्पेशल महसूस कराने के लिए उन्हें ग्रीटिंग कार्ड्स और तोहफे देते हैं.
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: इन 4 कारणों से अमीर व्यक्ति हो जाता है गरीब, आज ही सुधारें
क्यों मनाते हैं Mother's Day?
अमेरिका की एक फेमस एक्टिविस्ट एना जार्विस अपनी मां के बेहद करीब थी और वह उनसे बहुत प्यार करती थी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उन्होंने अपनी मां की देखभाल के लिए जिंदगी भर शादी नहीं की. अपनी मां के गुजर जाने के बाद उन्होंने अपना पूरा जीवन दूसरों की सेवा में लगा दिया.
दूसरे विश्व युद्ध के दौरान एना ने घायल अमेरिकी सैनिकों की सेवा बिल्कुल एक मां की तरह की. एना जार्विस की भावना और सेवा को सम्मान देने के लिए अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति वुड्रो विल्सन ने एना के सम्मान में लॉ पास किया. तब से प्रत्येक वर्ष मई के दूसरे रविवार को पूरे विश्व में में मदर्स डे मनाया जाने लगा. इस दिन को मां के प्यार, त्याग और स्नेह के लिए समर्पित किया जाता है.
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: इन 3 कामों के बाद तुरंत करें स्नान, वरना पड़ सकता है भारी
भारत में इसे मई महीने के दूसरे रविवार के दिन मनाया जाने लगा. इसी मत को भारत में इस बार मदर्स डे 08 मई के दिन मनाया जाएगा, जिसके लिए आप ढेर सारी तैयारी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: ये है Cooler को साफ करने का सही तरीका, गलती की तो हो जाएगा खराब