. Mumbai, Maharashtra, India
Lock Upp के विनर बने मुनव्वर फारुखी, 20 लाख के साथ क्या-क्या मिला?
लॉकअप सीजन 1 का विनर. (फोटो साभार: Twitter/ALTBalaji)
- मुनव्वर फारुखी बने लॉकअप सीजन 1 के विनर.
- 7 मई की देर रात पॉपुलर शो लॉकअप का फिनाले हुआ.
- लॉक अप पायल रोहतगी और मुनव्वर फारुकी टॉप-2 में आए.
कई हफ्तों से बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली कंगना रनौत जेल (Lock Upp) पर हुक्म चला रही थीं. उन्होंने कैदियों के बहुत से राज हर वीकेंड जाने और जेल के जेलर करण कुंद्रा का सख्त रवैया कैदियों को सुधारता गया. 7 मई की देर रात लॉकअप फिनाले चला जिसमें पायल रोहतगी, अंजली अरोड़ा, मुनव्वर फारुकी टॉप-3 में आए. इसके बाद कंगना रनौत ने विनर का नाम घोषित किया और वो बने जो हैं पहले सीजन के विनर.
यह भी पढ़ें: Lock Upp Finale: लॉकअप विनर का प्राइज मनी? जानें फिनाले की 5 बड़ी बातें
मुनव्वर फारुखी बने लॉकअप के पहले विनर
कंगना रनौत ने मुनव्वर फारूखी को विनर घोषित किया. ऑल्ट टाइम के ट्विटर पर वीडियो शेयर हुआ जिसमें लिखा, 'जनता और कंगना रनौत दोनों को फेवरेट मुनव्वर को मिलती है लॉकअप के अत्याचारी जेल से बेडास बेल.'
यह भी पढ़ें: Lock Upp में सामने आए 6 फाइनलिस्ट के नाम, कौन बनेगा कैदी नंबर वन?
7 मई की शाम लॉकअप के फिनाले के लिए मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui), अंजली अरोड़ा (Anjali Arora), पायल रोहतगी (Payal Rohtagi), प्रिंस नरूला (Prince Narula), शिवम शर्मा (Shivam Sharma)और आजमा फल्लाह (Azma Fallah) को फाइनलिस्ट चुना गया. पूरे सीजन में इन 6 कंटेस्टेंट्स ने बहुत अच्छा खेला.
यह भी पढ़ें: Koffee With Karan के पहले गेस्ट होंगे 'पुष्पा' फेम अल्लू अर्जुन और रश्मिका!
मुनव्वर फारूखी को प्राइज मनी 20 लाख रुपये मिले, इसके अलावा सुजुकी अर्टिका, विदेश घूमने का पैकेज और गिफ्ट हैंपर. मुनव्वर फारूखी पायल रोहतगी के साथ टॉप-2 में आए और विनर घोषित हुए. विनर का नाम सुनते ही वे रोने लगे और उनकी फैमिली उनके करीब आई.
यह भी पढ़ें: गूगल 11 मई से थर्ड पार्टी ऐप को नहीं करने देगा कॉल रिकॉर्ड, ये हैं विकल्प