ज़रूर पढ़ें: 2 पैसे की तपस्या!
Photo: PixaBay
अगर हमारे धार्मिक तौर-तरीकों से इन्सानियत को कोई फायदा नहीं हो रहा है, धरती को बेहतर बनाने की दिशा में कोई योगदान नहीं है, तो उसका कोई महत्व नहीं है। चाहे हम कितने ही बड़े-बड़े नाम धर लें, कितने ही दावे कर लें, उसकी वैल्यू उतनी ही है जितनी दो पैसे की है।
.. राजीव शर्मा ..
रामकृष्ण परमहंस उच्च कोटि के साधक थे। एक बार उन्हें एक तपस्वी मिला, जिसने कहा कि मैंने एक सिद्धि प्राप्त की है।
परमहंस ने पूछा, 'कैसी सिद्धि?'
तपस्वी ने कहा, 'मैंने योग से शरीर और प्रकृति पर विजय प्राप्त कर ली है। मैं पानी पर चल सकता हूं। तालाब, झील, नदी, समुद्र ... जहां कहीं कहो, मैं उस पर ऐसे चल सकता हूं जैसे कोई ज़मीन पर चल रहा हो। पानी मुझे डुबो नहीं सकता।'
परमहंस ने कहा, 'अच्छा! तो मुझे इस नदी पर चलकर दिखाओ।'
तपस्वी ने कहा, 'ठीक है।'
वह नदी किनारे गया और पानी पर पांव रखा। उसका पांव नदी में नहीं डूबा। वह धीरे-धीरे कदम बढ़ाने लगा, ठीक उसी तरह जैसे कोई व्यक्ति ज़मीन पर चलता है। वह चलते-चलते नदी के उस पार चला गया।
ज़रूर पढ़ें: डॉ. अंबेडकर की 22 प्रतिज्ञाओं में क्या है?
वापस लौटकर परमहंस से बोला, 'कैसी लगी मेरी सिद्धि?'
परमहंस ने पूछा, 'यह सिद्धि प्राप्त करने के लिए तुमने कितने साल तपस्या की?'
तपस्वी अकड़कर बोला, '20 साल।'
परमहंस ने पूछा, 'अगर तुम नाव में बैठकर नदी पार करते तो कितना खर्चा आता?'
तपस्वी ने बताया, 'दो पैसे।'
परमहंस हंसकर बोले, 'तुम्हारी 20 साल की तपस्या की कीमत सिर्फ दो पैसे है और इससे इन्सानियत को कोई फायदा नहीं हुआ। बेहतर होता कि तुम ये 20 साल किसी ऐसे काम में लगाते जिससे इन्सानियत की भलाई होती।'
ज़रूर पढ़ें: मिलिए इन नौजवान से: 101 साल की उम्र में पूरी की हाई स्कूल की पढ़ाई
शिक्षा:
अगर हमारे धार्मिक तौर-तरीकों से इन्सानियत को कोई फायदा नहीं हो रहा है, धरती को बेहतर बनाने की दिशा में कोई योगदान नहीं है, तो उसका कोई महत्व नहीं है। चाहे हम कितने ही बड़े-बड़े नाम धर लें, कितने ही दावे कर लें, उसकी वैल्यू उतनी ही है जितनी दो पैसे की है।
अगर हमारी वजह से इन्सानियत को नुकसान हो रहा है, धरती पर बिगाड़ को बढ़ावा मिल रहा है, इन्सानियत दु:खी और त्रस्त है, तो अब तक किया गया पूरा धार्मिक कर्मकांड व्यर्थ चला गया। पूजा/इबादत के साथ इन्सानियत की भलाई और धरती की बेहतरी भी होनी चाहिए।
मेरे YouTube चैनल को Subscribe कीजिए
(अच्छी बातें पढ़ने के लिए इस वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाइए और मुझे फॉलो कीजिए)
मेरे साथ फेसबुक, वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम आदि पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए
#Offbeat #India #Lifestyle #HinduMuslim #peace #Brotherhood #Harmony #WriterRajeevSharma #RajeevSharmaKolsiya #Religion #RamKrishna #Paramhans #peace #Prayer #Meditation #Tapasya #Worship