. Dubai - United Arab Emirates
ICC मेंस T20I टीम ऑफ द ईयर में एक भी भारतीय नहीं, कप्तान बाबर समेत 3 PAK खिलाड़ियों को जगह
पाकिस्तान के ओपनर्स बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान शानदार फॉर्म में हैं. (फोटो साभार: PTI)
इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउन्सिल (ICC) ने टी20 टीम ऑफ़ द ईयर (ICC Men's T20I Team of the Year) का ऐलान किया है. इस टीम में एक भी भारतीय खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है, जबकि पाकिस्तान के तीन खिलाड़ियों को जगह मिली है और बाबर आजम (Babar Azam) इस टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं.
टीम में पाकिस्तान के तीन, ऑस्ट्रेलिया के दो, साउथ अफ्रीका के तीन, इंग्लैंड, श्रीलंका और बांग्लादेश के एक-एक खिलाड़ी को जगह मिली है. बाबर आजम टीम के कप्तान हैं और उनके सलामी जोड़ीदार मोहम्मद रिजवान टीम में बतौर कीपर शामिल किये गए हैं.
यह भी पढ़ें: कप्तानी छोड़ने के बाद Virat Kohli के लिए आई गुड न्यूज, ICC टेस्ट रैंकिंग में लगाई छलांग
ओपनिंग की जिम्मेदारी इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर और पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को दी गई है. नंबर-3 पर बाबर आजम हैं. साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एडन मार्करम चौथे नंबर पर हैं, पांचवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श को जगह मिली है. जबकि छठे नंबर पर साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर को रखा गया है.
गेंदबाजों की बात करें तो साउथ अफ्रीका के तबरेज शम्सी और श्रीलंका के वनिंदू हसारंगा टीम में स्पिनर के तौर पर शामिल किए गए हैं. तेज गेंदबाजों में पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी, साउथ अफ्रीका के मुस्तफिकुर रहमान और ऑस्ट्रेलिया के जोस हेजलवुड हैं.
ICC Men's T20I Team of the Year: जोस बटलर, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), एडन मार्करम, मिचेल मार्श, डेविड मिलर, वनिंदू हसारंगा, तबरेज शम्सी, मुस्तफिकुर रहमान, जोस हेजलवुड और शाहीन अफरीदी.
टीम में चुने गए ज्यादातर खिलाड़ियों ने पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था. मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम और शाहीन अफरीदी पाकिस्तान के लिए शानदार रहे थे. मिचेल मार्श फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे थे.
यह भी पढ़ें:IPL 2022: केएल राहुल होंगे लखनऊ के कप्तान, फ्रेंचाइजी ने 30 करोड़ में इन 3 खिलाड़ियों को खरीदा
यूएई में खेला गया टी-20 वर्ल्डकप इस बार ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा था. वर्ल्डकप चैम्पियन टीम से सिर्फ दो खिलाड़ियों को ही इस टीम में जगह मिल पाई है. फ़ाइनल में पहुंचने वाली न्यूजीलैंड के किसी खिलाड़ी को टी20 टीम ऑफ़ द ईयर में जगह नहीं मिली है. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के साथ सेमीफाइनल में पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमें पहुंची थीं.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: हार्दिक पांड्या, राशिद खान और शुभमन गिल अहमदाबाद के लिए खेलेंगे! जानें कितने में हुई डील