. Chandigarh, India
अब सुनील जाखड़ ने छोड़ी कांग्रेस, पंजाब में पार्टी के अध्यक्ष रह चुके हैं
पंजाब के पूर्व कांग्रेस प्रमुख सुनील जाखड़. (फोटो साभार: PTI)
- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पंजाब इकाई के पूर्व प्रमुख सुनील जाखड़ ने आज पार्टी छोड़ दी.
- जाखड़ ने फुसबुक पर लाइव आकर पार्टी को 'गुडलक' और 'गुडबाय' कह दिया.
- जाखड़ ने अंबिका सोनी और हरीश रावत पर भी साधा निशाना.
पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की आलोचना पर नेतृत्व द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने के हफ्तों बाद कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता और पंजाब इकाई के पूर्व प्रमुख सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) ने आज पार्टी छोड़ दी.
सुनील जाखड़ ने एक फेसबुक लाइव वीडियो में उनके खिलाफ कार्रवाई करने वाले पार्टी के पूर्व सहयोगियों की तीखी आलोचना की और कहा, "अलविदा और शुभकामनाएं, कांग्रेस."
यह भी पढ़ें: CSK के बल्लेबाज अंबाती रायडू ने की संन्यास की घोषणा, फिर डिलीट किया ट्वीट
उनका ये निर्णय ऐसे समय में आया है जब कांग्रेस नेतृत्व उदयपुर में 'चिंतन शिविर' लगातार आत्मचिंतन कर रहा है और बीजेपी को टक्कर देने का रोडमैप तैयार कर रहा है.
पिछले महीने, कांग्रेस के अनुशासन पैनल ने सिफारिश की थी कि सुनील जाखड़ को दो साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया जाए और सभी पदों से हटा दिया जाए. पांच सदस्यीय समिति की अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ नेता एके एंटनी कर रहे हैं. बैठक में जाखड़ के खिलाफ क्या कार्रवाई की जानी चाहिए, इस पर एंटनी के अलावा सदस्य तारिक अनवर, जेपी अग्रवाल और जी परमेश्वर ने भाग लिया. सुनील जाखड़ के धुर विरोधी के रूप में दिखाई देने वाली अंबिका सोनी बैठक के दौरान मौजूद नहीं थीं.
पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख ने पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) से हारने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी की आलोचना की थी और उन्हें पार्टी के लिए एक बोझ करार दिया था.
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: गुना में शिकारियों ने तीन पुलिसवालों को गोलियों से भूना
जाखड़ ने चुनाव के लिए चन्नी को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में चुनने के लिए पार्टी नेतृत्व की भी आलोचना की थी और सोनी पर अमरिंदर सिंह के निष्कासन के बाद मुख्यमंत्री के रूप में जाखड़ के चुने जाने की संभावना को कम करने के लिए उन पर प्रहार किया था.
सितंबर में अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद पंजाब कांग्रेस में संकट के बीच सोनी ने कहा था कि उन्होंने मुख्यमंत्री पद के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है और नेतृत्व से कहा कि केवल एक सिख को ही सीएम चुना जाना चाहिए. जाखड़ को शीर्ष पद के लिए सबसे आगे माना जा रहा था और सोनी की टिप्पणी ने उनकी संभावनाओं को कम कर दिया था.
उन पर निशाना साधते हुए सुनील जाखड़ ने कहा कि इस टिप्पणी ने विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के जीतने की संभावनाओं को कम कर दिया.
यह भी पढ़ें: इधर देश IPL में व्यस्त था, उधर बैडमिंटन में भारतीय टीम ने गदर मचा दिया