भारत में दो महीने से भी अधिक समय से किसान आंदोलन कर रहे हैं. अब किसान आंदोलन के सपोर्ट में इंटरनेशनल सेलेब्रिटीज सामने आ रहे हैं तो बॉलीवुड की ओर से प्रोपेगैंडा बताया जा रहा है. एक दिन पहले ही रिहाना, ग्रेटा थनबर्ग और मिया खलीफा ने किसान आंदोलन को समर्थन दिया, जिसके बाद तमाम बॉलीवुड सितारे सरकार की ओर से अपनी प्रतिक्रिया दी. इसमें अक्षय कुमार भी शामिल थे.
वहीं, अक्षय के ट्वीट पर पंजाबी सिंगर जैजी बी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अक्षय कुमार को नकली किंग बताया है.
जैजी बी ने अक्षय के ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए लिखा, 'वाह जी वाह, भाई अब ट्वीट कर रहे हो! किसान दो महीने से शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे तब आपने एक भी ट्वीट नहीं किया, अब उसे प्रोपेगैंडा बता रहे हो. ओह तुम सिंह इज किंग नहीं हो सकते क्योंकि असल किंग तो धरने पर बैठे हैं! नकली किंग अक्षय कुमार!'
वहीं, ग्रेटा थनबर्ग के ट्वीट के बाद दिल्ली में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिसके बाद ग्रेटा ने कहा है कि वह अभी भी किसान आंदोलन के साथ हैं. उन्होंने कहा है कि किसी तरह की धमकी किसानों के लिए समर्थन से रोक नहीं पाएगी.
World Cancer Day 2021: कैंसर से जूझ चुकी सोनाली बेंद्रे ने पोस्ट किया वीडियो, माधुरी ने कही ये बात