. New Delhi, Delhi, India
महीने के पहले ही दिन लोगों का लगा महंगाई का झटका, LPG सिलेंडर के बढ़े रेट
आम आदमी की जेब पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है.(फोटो साभार:PTI )
नए महीने की शुरुआत के पहले ही दिन आम आदमी को महंगाई का बड़ा झटका लगा है. सरकारी तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) के दाम में बढ़ोतरी की है. हालांकि लोगों के लिए राहत की बात यह है कि घरेलू गैस सिलेंडर के रेट में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है. तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर (Commercial Cylinder) पर एलपीजी गैस के दाम में 102.50 रुपये की बढ़ोतरी की है. दाम बढ़ने के बाद अब इस सिलेंडर की कीमत 2355.50 रुपये हो गई है, जो पहले 2253 रुपये हुआ करती थी.
यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी, जानिए आपके शहर में किस रेट पर बिक रहा है
सरकारी तेल विपणन कंपनियों की तरफ से जारी नई कीमतों के मुताबिक ये बढ़ोतरी रेस्टोरेंटों और होटलों में प्रयोग होने वाले कॉमर्शियल सिलेंडरों पर की गई है. वहीं 5 किलो वाले छोटे एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 655 रुपये हो गई है.
यह भी पढ़ें: मात्र 10 हजार में शुरू करें इस खाने की चीज का Business, होगी लाखों में कमाई
आपको जानकारी के लिए बता दें कि एक अप्रैल को भी एलपीजी सिलेंडर की रेट में बढ़ोतरी की गई थी, जब एलपीजी सिलेंडर के रेट 250 रुपये की बढ़ाए गए थे. इससे पहले एक मार्च को 19 किलोग्राम के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 105 रुपये बढ़ी थी, जबकि 22 मार्च को 9 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी.
यह भी पढ़ें: LIC IPO: 4 मई को आएगा देश का सबसे बड़ा आईपीओ, जानें सबकुछ
कमर्शियल सिलेंडर का इस्तेमाल हलवाई और रेस्टारेंट इत्यादि अधिक करते हैं. वहीं आगामी महीनों में शादियों के समय भी इनका बहुत प्रयोग होता है. एलपीजी सिलेंडर के रेट में बढ़ोतरी की वजह से कैटरिंग सर्विस वाले भी अपने दाम बढ़ा सकते है.
कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के नए दाम
1 मई को लागू की गई नई दरों के मुताबिक 19 किग्रा वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के नए दाम 2,355 रुपये पहुंच गए हैं. कोलकाता में कॉमर्शियल गैस का भाव सबसे ज्यादा 104 रुपये बढ़ा है वहीं दिल्ली में यह करीब 102 रुपये हैं. कोलकाता में कॉमर्शियल सिलेंडरकी कीमत 2,455 रुपये पहुंच चुका है.
यह भी पढ़ें: सिर्फ 10 हजार के निवेश से शुरू करें ये सदाबहार Business, होगी मोटी कमाई