. Punjab, India
पटियाला हिंसा का मास्टरमाइंड बरजिंदर सिंह गिरफ्तार, कोर्ट में होगी पेशी
पंजाब पुलिस ने पटियाला के मास्टरमाइंड को किया गिरफ्तार. (फोटो साभार: Twitter/@ANI)
पंजाब (Punjab) के पटियाला में शुक्रवार को खालिस्तान विरोधी मार्च को लेकर शिव सैनिकों और खालिस्तानी समर्थकों के बीच हुई हिंसा का मास्टरमाइंड बरजिंदर सिंह परवाना (Barjinder Singh Parwana) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आज कोर्ट में पेश करेगी. पंजाब पुलिस ने रविवार सुबह करीब 7.30 बजे उसे मोहाली से गिरफ्तार किया. वो मुंबई से मोहाली पहुंचा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हिंसा की घटना में छह मुकदमे दर्ज किए गए हैं. इन मुकदमों में 27 व्यक्तियों को नामजद किया है. इनमें से हरीश सिंगला, कुलदीप सिंह और दलजीत सिंह को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
यह भी पढ़ें: जनरल Manoj Pande बने देश के 29वें थल सेनाध्यक्ष, इनके बारे में सबकुछ जानें
पटियाला रेंज के नए आईजी मुखविंदर सिंह छिना ने रविवार को कहा, "पुलिस कमांड लेने के लिए उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस ने हरीश सिंघल के चर्चित शंकर भारद्वाज को भी गिरफ्तार किया है और तीन और सिख कट्टरपंथियों को भी गिरफ्तार किया है. अभद्र भाषा पोस्ट करने वाले एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया."
यह भी पढ़ें: पंजाब में हुई झड़प पर भगवंत मान ने की बैठक, शिवसेना नेता हरीश सिंगला हुए गिरफ्तार
उन्होंने कहा, "पटियाला हिंसा के मुख्य आरोपी बरजिंदर परवाना को पुलिस ने मोहाली से हिरासत में ले लिया है. अब तक 6 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने असामाजिक और राष्ट्र विरोधी तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए है."
पटियाला हिंसा पर मुखविंदर सिंह छिना ने कहा, "किसी भी निर्दोष को परेशान नहीं किया जाएगा. लेकिन इसमें शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा और हम उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल करेंगे."
यह भी पढ़ें: पटियाला हिंसा: IG, SSP-SP हटाए गए, इंटरनेट सेवा बंद, जानें क्या बोले CM मान
जानिए क्या है मामला
शुक्रवार को पंजाब के पटियाला के काली देवी मंदिर के पास शिवसेना और खालिस्तान समर्थकों के बीच तीखी झड़प हुई. इस दौरान मौके पर दोनों पक्षों की तरफ से पथराव किया गया और तलवारें भी लहराई गई. इस सिलसिले में शिवसेना नेता हरीश सिंगला को गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें: कमलनाथ ने मध्य प्रदेश नेता प्रतिपक्ष के पद से क्यों दिया इस्तीफा?
गौरतलब है कि हरीश सिंगला के नेतृत्व में पटियाला के आर्य समाज चौक से खालिस्तान मुर्दाबाद मार्च निकला, जिसमें खालिस्तान विरोधी नारे लगाए जा रहे थे. इस मार्च के दौरान कुछ सिख संगठन भी सड़क पर आ गए और दोनों तरफ से तलवारें लहराईं जाने लगीं. इस झड़प में पुलिस समेत कई लोग जख्मी हो गए थे. तनाव को देखते हुए इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया था. वहीं, पटियाला हिंसा को लेकर सियासत भी तेज हो गई.
यह भी पढ़ें: अखिलेश के आरोपों पर मायावती- मैं राष्ट्रपति नहीं भारत की PM बनना चाहती हूं