. Mumbai, Maharashtra, India
PBKS vs GT: शिखर धवन और रबाडा बने पंजाब की जीत के हीरो, गुजरात को 8 विकेट से हराया
शिखर धवन और भानुका ने अच्छी साझेदारी की (फोटोः Twitter/@IPL)
- गुजरात को पंजाब ने 8 विकेट से शिकस्त दी
- शिखर धवन ने नाबाद 62 रन की पारी खेली
- कागिसो रबाडा ने गुजरात के चार विकेट लिये
आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 48वां मैच गुजरात टाइटंस (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला गया. टॉस जीतकर गुजरात ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. गुजरात ने बल्लेबाजी करते हुए 144 रन का लक्ष्य पंजाब को दिया था. जिसे पंजाब ने 2 विकेट गंवा कर 16 ओवर में ही हासिल कर 8 विकेट से मैच को जीत लिया. इसके साथ ही आईपीएल 2022 में गुजरात को दूसरी हार मिली और वह प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने से चूक गया. शिखर धवन ने नाबाद 62 रन की पारी खेलकर मैच को जीता दिया. पंजाब को 5वीं जीत मिली और वह पांचवें स्थान पर पहुंच गया है.
यह भी पढ़ेंः IPL 2022 का क्वालिफायर, एलिमिनेटर और फाइनल मैच कब और कहां, जानें डिटेल
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की अच्छी शुरुआत नहीं हुई लेकिन शिखर धवन ने पारी को संभाल लिया. ओपनिंग करने आए जॉनी बैरिस्टो 1 रन पर शमी के गेंद का शिकार हो गए. इसके बाद शिखर धवन ने 53 गेंद पर 62 रन की नाबाद पारी खेली. वहीं, भानुका राजपक्षे ने भी उनका साथ दिया और 28 गेंद में 40 रन की बेहतरीन पारी खेली. लंबी साझेदारी के बाद वह एलबीडब्लयू आउट हो गए. वहीं, लेविंगस्टोन ने भी 10 गेंद में 30 रन की नाबाद पारी खेलकर मैच को जीता दिया.
गुजरात की ओर से गेंदबाजी कमजोर दिखी. गुजरात के गेंदबाज केवल दो विकेट गिरा सके. इसमें मोहम्मद शमी और लॉकी फर्ग्यूसन को 1-1 विकेट हासिल हुआ. वहीं बाकी गेंदबाज विकेट की तलाश में दिखे.
यह भी पढ़ेंः रोहित शर्मा का विराट से भी बुरा हाल, इतनी पारी से नहीं आई एक भी फिफ्टी
गुजरात की ओर से बल्लेबाजी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनिंग करने आए शुभमन गिल 9 रन बनाकर रन आउट हो गए. वहीं, उनके साथ आए रिद्धिमान साह भी 21 रन बनाकर रबाडा की गेंद का शिकार हो गए. इसके बाद साई सुदर्शन ने मोर्चे को संभाला और अंत तक बल्लेबाजी करते रहे. उन्होने 50 गेंद में 64 रन की नाबाद पारी खेली. हालांकि दूसरी ओर से विकेट की गिरते गई. कप्तान हार्दिक पांड्या 1 रन बनाकर ऋषि धवन की गेंद का शिकार हो गए. वहीं, इसके बाद डेविड मिलर 11 रन पर लेविंगस्टोन का शिकार हुए.
यह भी पढ़ेंः निकोलस पूरन बने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान, जानें उन्होंने क्या कहा
इस मैच में राहुल तेवतिया के बल्ले से भी रन नहीं निकला और वह भी 11 रन बनाकर रवाडा का शिकार हो गए. इसके बाद ही राशिद खान को रबाडा ने गोल्डन डक बनाया. वहीं, प्रदीप संगवान को 2 रन पर अर्षदीप ने बोल्ड कर दिया. लॉकी फर्ग्यूसन भी 5 रन बनाकर रबाडा का शिकार हो गए. जोसेप ने आखिर में नाबाद 4 रन बनाए और टीम का स्कोर 143 पहुंच सका.
यह भी पढ़ेंः 3 मैच में 531 रन: चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड में मचा रखा है बवाल
पंजाब की ओर से कागिसो रबाडा ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट चटकाये. वहीं, अर्षदीप, ऋषि धवन और लेविंगस्टोन को 1-1 विकेट हासिल हुआ.