. Mumbai, Maharashtra, India
PBKS vs RR: राजस्थान का मिला 190 रनों का लक्ष्य, बेयरस्टो ने जड़ा अर्धशतक
पंजाब ने राजस्थान को दिया 190 रनों का लक्ष्य. (फोटो साभार: Twitter/@IPL)
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का 52वां मुकाबला पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच चल रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 189 रन बना डाले हैं. अब राजस्थान रॉयल्स को जीतने के लिए 190 रन बनाने हैं. वहीं, पंजाब किंग्स के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने 40 बॉल पर 56 रन की शानदार पारी खेली.
यह भी पढ़ें: IPL में सबसे ज्यादा 'मैन ऑफ द मैच' किसके नाम, टॉप-5 में विराट कोहली नहीं
आईपीएल के 52वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 189 रन बनाए.
यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स के इस क्रिकेटर को पिता मारना चाहते थे, लेकिन मां ने बचाया!
पंजाब की तरफ से जॉनी बेयरस्टो की बल्लेबाजी शानदार रही. उन्होंने 40 बॉल में 56 रनों की पारी खेली. बेयरस्टो ने आईपीएल 2022 का अपना पहला अर्धशतक जड़ा. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 8 चौके और एक छक्का लगाया. कप्तान मयंक अग्रवाल की पारी कुछ खास नहीं रही. वह सिर्फ 13 बॉल में 15 रन ही बना सके. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 2 चौके लगाए.
विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा की पारी भी अच्छी रही. उन्होंने सिर्फ 18 बॉल में 38 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के जड़े. शिखर धवन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. सिर्फ 12 रन बनाकर वापस पवेलियन चले गए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 2 चौके लगाए.
यह भी पढ़ें: World Record: बेन स्टोक्स का तूफानी शतक, 17 छक्के जड़े, ओवर में 34 रन बनाए
राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी की बात करें तो प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 ओवर में 48 रन देकर एक विकेट झटका. वहीं, युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी शानदार रही. उन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. राजस्थान रॉयल्स को पंजाब किंग्स ने 190 रनों का लक्ष्य दिया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि राजस्थान इस बड़े टारगेट को कैसे हासिल कर पाती है.
पंजाब किंग्स Playing XI
मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा.
राजस्थान रॉयल्स Playing XI
जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन.
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma in IPL 2022: लगता है रोहित का 'जादू' अपने ग्रह लौट गया!