. New Delhi, Delhi, India
Petrol Diesel Price Today: आज फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जान लें अपके शहर में क्या है रेट
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा किया गया है (फोटोः PTI)
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Rate) की कीमतों में आज (17 अक्टूबर) फिर से वृद्धि की गई है. 16 अक्टूबर को तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी. रोजाना बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल कीमत से अब ये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. पेट्रोल की कीमत तो पहले ही कई राज्यों में 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच चुका है. अब डीजल की कीमत भी 100 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा छुने को तैयार है. तेल कंपनियों ने रविवार (17 अक्टूबर) को भी पेट्रोल-डीजल की रेट जारी किए हैं.
घरेलू तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा किया है, जिससे राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. वहीं, डीजल के दाम भी 35 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं. देश के विभिन्न राज्यों में पेट्रोल-डीजल के भाव में बदलाव हुए हैं.
यह भी पढ़ेंः सिंघु बॉर्डर लिंचिंग: पुलिस ने दो और निहंगों को हिरासत में लिया, आरोपियों को पहनाई गई फूल-माला
दिल्ली में पेट्रोल के दाम हुए 35 पैसे के इजाफा के बाद रेट 105.84 रुपये प्रति लीटर हो गया. वहीं, डीजल 94.57 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. मुंबई में पेट्रोल की कीमतों में 34 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. इसके बाद मुंबई में पेट्रोल का नया रेट 111.77 पैसे प्रति लीटर हो गया. वहीं, डीजल भी 37 पैसे महंगा होकर 102.52 पैसे प्रति लीटर हो गया.
कोलकाता में पेट्रोल के दाम में 33 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. इसके बाद यहां पेट्रोल 106.43 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, डीजल 97.68 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है.राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 117.96 रुपये प्रति लीटर और डीजल 108.75 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
यह भी पढ़ें: जानिए कौन होते हैं निहंग सिख? सिंघु बॉर्डर घटना के बाद से खबरों में हैं
देश के 10 प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का प्रति लीटर रेट
दिल्ली- 105.84 रुपये पेट्रोल, 93.57 रुपये डीजल
नोएडा- 103.06 रुपये पेट्रोल, 95.21 रुपये डीजल
मुंबई- 111.77 रुपये पेट्रोल, 102.52 रुपये डीजल
कोलकाता- 106.43 रुपये पेट्रोल, 97.68 रुपये डीजल
चेन्नई- 103.01 रुपये पेट्रोल, 98.92 रुपये डीजल
हैदराबाद- 110.09 रुपये पेट्रोल, 103.18 रुपये डीजल
बेंगलुरु- 109.53 रुपये पेट्रोल, 100.37 रुपये डीजल
पटना- 109.24 रुपये पेट्रोल, 101.14 रुपये डीजल
लखनऊ- 102.83 रुपये पेट्रोल, 95.02 रुपये डीजल
जयपुर- 113.01 रुपये पेट्रोल, 104.20 रुपये डीजल
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना सुबह 6 बजे बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. हालांकि कई बार अगले दिन भी रेट सेम ही रहता है. पेट्रोल-डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.
यह भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस ने लॉन्च की IVR सुविधा, घर बैठे PPF समेत ले सकेंगे कई अन्य जानकारियां