. New Delhi, Delhi, India
Petrol, diesel prices 09 May: जानें आज किस रेट पर बिक रहा है पेट्रोल-डीजल
पेट्रोल और डीजल के रेट में आखिरी बार 6 अप्रैल को 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी. (फोटो साभार: PTI)
- राष्ट्रीय स्तर पर डीजल और पेट्रोल के रेट स्थिर.
- दिल्ली में डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर है.
- मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमतें क्रमश: 120.51 रुपये और 104.71 रुपये प्रति लीटर हैं.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बीच राष्ट्रीय स्तर पर डीजल (Diesel) और पेट्रोल (Petrol) के दाम में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है.तेल के दामों पर महंगाई की मार झेल रही देश की जनता के लिए राहत की खबर ये है कि 7 अप्रैल से पेट्रोल- डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पिछली बार 6 अप्रैल बुधवार को 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी, जिससे 16 दिनों में पेट्रोल-डीजल 10 रुपये तक महंगा हो गया था.
यह भी पढ़ें: शादियों के सीजन में शुरू करें ये Business, नोट गिनते-गिनते थक जाएंगे आप!
दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 96.67 रुपये है. मुंबई (Mumbai) में पेट्रोल 120.51 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है, जबकि डीजल 104.71 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
चेन्नई (Chennai) में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 110.85 रुपये और 100.94 रुपये प्रति लीटर हैं. कोलकाता (Kolkata) में पेट्रोल की कीमत 115.12 रुपये और डीजल की कीमत 99.83 रुपये है. बेंगलुरु में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 111.09 रुपये और एक लीटर डीजल की कीमत 94.79 रुपये है.
यह भी पढ़ें: गूगल 11 मई से थर्ड पार्टी ऐप को नहीं करने देगा कॉल रिकॉर्ड, ये हैं विकल्प
सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच चुकी पेट्रोल-डीजल की कीमतों से राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने 4 नवंबर, 2021 को एक्साइज ड्यूटी यानी उत्पाद शुल्क में कटौती की थी. सरकार ने पेट्रोल पर शुल्क में 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी, जिससे ईंधन की कीमतों में काफी कमी आई थी.
यह भी पढ़ें: घरों में इस्तेमाल होने वाला Domestic LPG cylinder महंगा हुआ, जानें नया रेट
बाद में दिसंबर 2021 में दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) को 30 प्रतिशत से घटाकर 19.40 प्रतिशत कर दिया था. इसके चलते दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 8.56 रुपये प्रति लीटर की कमी आई थी.
चेक करें अपने शहर के फ्यूल रेट
आप बस एक SMS की मदद से अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको Indian Oil की SMS सेवा का उपयोग करना होगा. आपको 9224992249 पर 'RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड' भेजना होगा. इसमें आपको अपने इलाके RSP कोड डालना होगा, जोकि आप तेल कंपनी की साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. इस मैसेज को भेजने के बाद आपके पास ताजा फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी.
यह भी पढ़ें: आपके पिछले संस्थान में था PF अकाउंट तो आप नए अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं बैलेंस