. New Delhi, Delhi, India
Petrol, diesel prices 30 April: जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, यहां देखें
पेट्रोल-डीजल के दामों में आज कोई बढ़ोतरी नहीं. (फोटो साभार: PTI)
- Petrol-Diesel के दाम में लगातार 24वें दिन 30 अप्रैल को कोई बदलाव नहीं.
- Delhi में Petrol 105.41 रुपये प्रति लीटर और Diesel 96.67 रुपये प्रति लीटर है.
- आखिरी बार 6 अप्रैल को 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी.
पेट्रोल-डीजल के दामों (Petrol, diesel prices) में पिछले 24 दिनों से शनिवार यानी 30 अप्रैल को कोई बदलाव नहीं हुआ है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पिछली बार 6 अप्रैल बुधवार को 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी, जिससे 16 दिनों में पेट्रोल-डीजल 10 रुपये तक महंगा हो गया था.
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल की कीमत 96.67 रुपये है. गुरुग्राम में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 105.86 रुपये और एक लीटर डीजल पर 97.10 रुपये में मिल रहा है. मुंबई में पेट्रोल 120.51 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है, जबकि डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
यह भी पढ़ें: Char Dham Yatra 2022: चार धाम यात्रा 3 मई से शुरू, कोविड गाइडलाइन जान लीजिए
चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 110.85 रुपये और 100.94 रुपये प्रति लीटर हैं. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 115.12 रुपये और डीजल की कीमत 99.83 रुपये है. बेंगलुरु में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 111.09 रुपये और एक लीटर डीजल की कीमत 94.79 रुपये है.
इस बीच कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को ईंधन की बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार पर हमला करते हुए कहा कि केंद्र ने 2014-15 और 2020-21 के बीच पेट्रोल और डीजल पर करों में 250 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में गर्मी के सारे रिकॉर्ड टूटे, आंकड़े देखकर ही आपको पसीना आ जाएगा
पेट्रोलियम उत्पादों पर टैक्स में कटौती के मुद्दे पर विपक्षी मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार किया है. हिंदी में एक ट्वीट में, प्रियंका गांधी ने कहा, "मंहगाई का 'म', केंद्र सरकार ने 2014-15 से 2020-21 के बीच में पेट्रोल-डीजल पर टैक्स वसूली को 250 प्रतिशत तक बढ़ा दिया. 2014 में पेट्रोल पर Excise duty मात्र 9.48 रुपये और डीजल पर मात्र 3.56 रु ली जाती थी."
चेक करें अपने शहर के फ्यूल रेट
आप बस एक SMS की मदद से अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको Indian Oil की SMS सेवा का उपयोग करना होगा. आपको 9224992249 पर 'RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड' भेजना होगा. इसमें आपको अपने इलाके RSP कोड डालना होगा, जोकि आप तेल कंपनी की साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. इस मैसेज को भेजने के बाद आपके पास ताजा फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी.
यह भी पढ़ें: प्रशांत किशोर ने बताया- कौन है कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए बेस्ट