. Colombo, Sri Lanka
श्रीलंका में पेट्रोल 420 और डीजल 400 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है
श्रीलंका में पेट्रोल-डीजल की कीमत आसमान छू रही है. (फोटो साभार: PTI)
- श्रीलंका में पेट्रोल की कीमतों में 24.3 प्रतिशत और डीजल की कीमतों में 38.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी.
- श्रीलंका में 19 अप्रैल के बाद ईंधन कीमतों में ये दूसरा इजाफा है.
- पेट्रोल की कीमत 420 रुपये और डीजल की कीमत 400 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
आर्थिक संकट से गुजर रहे श्रीलंका में आज 24 मई को पेट्रोल की कीमतों में 24.3 प्रतिशत और डीजल में 38.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. विदेशी मुद्रा भंडार में आई कमी के चलते अपने सबसे बुरे आर्थिक दौर से गुजर रहे देश में ये ईंधन की कीमतों में रिकॉर्ड वृद्धि है.
यह भी पढ़ें: पंजाब सरकार के मंत्री पर रिश्वत लेने का आरोप, भगवंत मान ने बर्खास्त किया
PTI के मुताबिक, श्रीलंका में 19 अप्रैल के बाद ईंधन कीमतों में ये दूसरा इजाफा है. अब देश में सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले ऑक्टेन 92 पेट्रोल की कीमत 420 रुपये और डीजल की कीमत 400 रुपये प्रति लीटर हो गई है. ये देश के इतिहास में ईंधन की सबसे ऊंची कीमते हैं.
ऑक्टेन 92 पेट्रोल की कीमत 24.3 प्रतिशत यानी 82 रुपये और डीजल 38.4 प्रतिशत यानी 111 रुपये प्रति लीटर बधाई गई है.
ईंधन की किल्लत से जूझ रहे पेट्रोल पंपों पर लोगों की लंबी-लंबी कतारों के बीच कीमत में बढ़ोतरी का ऐलान हुआ है. भारत की प्रमुख तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की श्रीलंकाई सहायक कंपनी लंका आईओसी ने भी ईंधन की खुदरा कीमतें बढ़ा दी हैं. बढ़ी हुई कीमतों से निपटने के लिए सरकार वर्क फ्रॉम होम को बढ़ावा दे रही है.
यह भी पढ़ें: क्या है QUAD? इसके बारे में एक-एक चीज जानिए
श्रीलंका 1948 में ब्रिटेन से मिली स्वतंत्रता के बाद से सबसे बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहा है. इम्पोर्ट करने के लिए डॉलर की कमी के चलते देश लगभग सभी आवश्यक वस्तुओं की कमी से जूझ रहा है.
विदेशी रिजर्व की कमी के चलते श्रीलंका में ईंधन, रसोई गैस और अन्य आवश्यक वस्तुओं के लिए लंबी कतारें लगी हैं जबकि बिजली कटौती और खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों ने लोगों को परेशान कर रखा है.
आर्थिक संकट ने श्रीलंका में राजनीतिक संकट पैदा कर दिया है. राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग हो रही है. इस आर्थिक संकट के चलते पहले ही राष्ट्रपति के बड़े भाई व पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे को 9 मई को पीएम के पद से इस्तीफा देना पड़ा था.
यह भी पढ़ें: हॉकी के मैदान पर एशिया कप में भिड़े भारत और पाकिस्तान, जानें किसने मारी बाजी