. New Delhi, Delhi, India
धन के देवता कुबेर को करें प्रसन्न, कभी नहीं होगी आर्थिक स्थिति कमजोर
धन लाभ के लिए अपनाएं ये तरीके. (फोटो साभार: unsplash)
धन के देवता कुबेर को भगवान शिव का द्वारपाल भी बताया जाता है. वैसे कुबेर रावण के सौतेले भाई हैं किन्तु अपने ब्राह्मण गुणों के कारण ही कुबेर देवता बनाये गये हैं. अब आप लक्ष्मी जी की पूजा तो काफी करते होंगे लेकिन कई बार मात्र लक्ष्मी जी की पूजा से व्यक्ति धन लाभ नहीं हो पाता है. तो ऐसे में व्यक्ति को धन के देवता कुबेर को प्रसन्न करने की कोशिश करनी चाहिए. तो चलिए जानते हैं धन कुबेर को प्रसन्न करने के उपाय.
रात में जलाएं दीपक
धन के देवता कुबेर भी शिव के सामने रात को दीपक जलाने से ही धन के देवता बने हैं. इसलिए जो व्यक्ति रात को भगवान शिव के सामने दीपक जलाता है, उस पर कुबेर देवता विशेष ध्यान देते हैं. इसलिए आप लगातार रात के समय शिव भगवान के सामने दीपक जरूर जलायें.
यह भी पढ़ें: अगर सपने में दिखें ये 5 चीजें, तो समझ लीजिए चमकने वाली है आपकी किस्मत
कुबेर की मूर्ति घर लाएं
घर के अन्दर कुबेर देवता की तस्वीर या मूर्ति को लाभदायक माना गया है. यदि आपके घर में धन नहीं आ रहा है या फिर धन रुक नहीं पा रहा है तो आप कुबेर देवता की मूर्ति लायें और घर में उसको प्राण प्रतिष्ठा के द्वारा उत्तर दिशा में स्थापित करा लें.
यह भी पढ़ें: सूर्य देव को इस तरह अर्पित करें जल, चमक जाएगी आपकी भी किस्मत
तिजोरी में धन कुबेर की तस्वीर लगाएं
घर में जहाँ धन रखा जाता है उस जगह पर या फिर तिजोरी में धन के देवता कुबेर का वास जरूर होना चाहिए. कुबेर देवता को कोषाध्यक्ष बताया गया है. पहले मंदिरों के बाहर कुबेर जी की मूर्तियाँ जरूर होती थीं क्योकि धन की रक्षा कुबेर जी करते हैं.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर खरीदते समय अगर नहीं रखा इन बातों का ध्यान, तो सब डूब जाएगा
इन मंत्र का करें जाप
अगर आप धन की वृद्धि चाहते हैं, तो धन कुबेर की पूजा करना शुभ होगा. ॐ श्रीं, ॐ ह्रीं श्रीं, ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय: नमः – मंत्र का 108 बार जाप करें और धन कुबेर की आरती करके उन्हें प्रसाद का भोग लगाएं.
यह भी पढ़ें: घर के मुुख्य द्वार पर बनाएं बस ये एक चीज, लक्ष्मी वास के साथ होगी धन वर्षा
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)