. Jaipur, Rajasthan, India
राष्ट्र भाषा विवाद पर पीएम मोदी ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या बोले
पीएम नरेंद्र मोदी भाषा विवाद पर बोले. (फोटो साभार: PTI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के जयपुर में हो रही भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में 'राष्ट्र भाषा' पर छिड़ी बहस पर अपनी राय रखी है. पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी सभी भारतीय भाषाओं को भारतीयता की आत्मा मानती है
पीएम मोदी ने कहा, "नई नेशनल एजुकेशन पॉलिसी में स्थानीय भाषाओं को प्राथमिकता देना, हर क्षेत्रीय भाषा के प्रति हमारे कमिटमेंट को दिखाता है. भाजपा, भारतीय भाषाओं को भारतीयता की आत्मा मानती है और राष्ट्र के बेहतर भविष्य की कड़ी मानती है."
याद दिला दें कि अभी हाल में बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के हिंदी भाषा को राष्ट्रीय भाषा बताने वाले एक ट्वीट को लेकर पूरे देश में बहस छिड़ गई थी. अजय देवगन और कन्नड एक्टर किच्चा सुदीप के बीच ट्विटर पर तीखी बहस हुई थी. जिसके बाद किच्चा सुदीप को कर्नाटक के मुख्यमंत्री और दो पूर्व मुख्यमंत्रियों का भी साथ मिला था.
यह भी पढ़ें: नवजोत सिद्धू ने सरेंडर करने के लिए कुछ हफ्तों का समय मांगा, दिया ये कारण
'हिंदी को थोपे' जाने का आरोप लगाते हुए कई दक्षिण भारतीय एक्टर्स और राजनेताओं ने BJP सरकार और बॉलीवुड एक्टर देवगन पर हमला बोला था. यहां तक कि तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री ने हिंदी भाषा को 'पानी पूरी' बेचने वालों की भाषा बता दिया था.
भाषा विवाद पर टिपण्णी करने के साथ ही पीएम मोदी ने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "आज कुछ पार्टियों का इकोसिस्टम पूरी ताकत से देश को मुख्य मुद्दों को भटकाने में लगा हुआ है.हमें कभी ऐसी पार्टियों के जाल में नहीं फंसना है." पीएम ने आगे कहा, "हमारे देश में एक लंबा कालखंड ऐसा रहा जब लोगों की सोच ऐसी हो गई थी कि बस किसी तरह समय निकल जाए. न सरकार से उनको अपेक्षा थी और न ही सरकार उनके प्रति अपनी कोई जवाबदेही समझती थी. 2014 के बाद भाजपा देश को इस सोच से बाहर निकालकर लाई है."
यह भी पढ़ें: 1988 का रोड रेज मामला क्या है? जिसके चलते सिद्धू को हुई एक साल की जेल
साथ ही पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा कार्यकर्ता होने के नाते हमें चैन से बैठने का कोई हक नहीं है, कोई अधिकार नहीं है, हमें आराम ही तो नहीं करना है.
यह भी पढ़ें: यासीन मलिक टेरर-फंडिंग मामले में दोषी करार, 25 मई को सुनाई जाएगी सजा