. Mumbai, Maharashtra, India
पूजा बेदी 52 की उम्र में भी देती हैं यंगस्टर्स को मात, आमिर संग कर चुकी हैं रोमांस
एक्ट्रेस पूजा बेदी. (फोटो साभार: Instagram/PoojaBedi)
- 11 मई, 1970 को मुंबई में पूजा बेदी का जन्म हुआ था.
- पूजा बेदी के पिता कबीर बेदी हैं जो पॉपुलर एक्टर हैं.
- पूजा बेदी ने आमिर खान के साथ भी काम किया है.
वैसे तो बॉलीवुड में बहुत सी ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने 90 के दशक में कई बोल्ड सीन देकर दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर चुकी हैं लेकिन आज वे इंडस्ट्री से दूर हैं. उनमें से एक हैं पूजा बेदी (Pooja Bedi) जिन्होंने 90 के दशक की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं और उनका बोल्ड किरदार हर किसी को पसंद आया. आमिर खान की सुपरहिट फिल्म में उनके साथ रोमांस भी कर चुकी हैं. आज पूजा बेदी अपना 52वां बर्थडे मना रही हैं और इस मौके पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ बातें बताएंगे.
यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने शुरू की Citadel की शूटिंग, रहस्य से भरी है वेब सीरीज
पूजा बेदी की लेटेस्ट तस्वीरें
11 मई, 1970 को पूजा बेदी का जन्म एक्टर कबीर बेदी की बेटी के रूप में हुआ था. इनकी मां प्रोतिमा थीं जो क्लासिकल डांसर थीं. पूजा बेदी की मां की डेथ बहुत जल्दी हो गई थी तो वे अपने पिता के करीब ज्यादा रहीं.
आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्मों में आने से पहले पूजा बेदी ने कॉन्डम का विज्ञापन किया था जिसके कारण ये खूब चर्चा में आईं. साल 1991 में पूजा बेदी ने विषकन्या से अपना डेब्यू किया था. मगर साल 1992 में आई फिल्म जो जीता वही सिकंदर से पहचान मिली.
इस फिल्म में उनके अपोजिट आमिर खान थे और फिल्म काफी सफल हुई थी. इसके बाद पूजा बेदी ने लुटेरे, आतंक ही आतंक जैसी फिल्मों में काम किया. साल 1994 में पूजा बेदी ने फरहान इब्राहिम फर्नीचरवाला के साथ शादी की थी जिनसे उन्हें एक बेटी है लेकिन साल 2003 में पूजा ने उनसे तलाक ले लिया था.
पूजा बेदी नच बलिए, झलक दिखला जा और फियर फैक्टर जैसे रिएलिटी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं. इसके अलावा पूजा बेदी कई बार विवादों में भी फंस चुकी हैं. फिलहाल पूजा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और फिल्मी दुनिया से दूर हैं.
यह भी पढ़ें: Kajal Aggarwal ने बेटे की पहली तस्वीर शेयर की, लिखा दिल छू जाने वाला पोस्ट