. New Delhi, Delhi, India
Prithviraj Trailer: पृथ्वीराज में अक्षय कुमार का दिखा रॉयल लुक,देखें ट्रेलर
पृथ्वीराज का ट्रेलर रिलीज हो गया है. (फोटो साभार: instagram/@akshaykumar)
अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर रिलीज के साथ ही फैंस का पिछले तीन साल का इंतजार खत्म हो गया है. पृथ्वीराज 3 जून 2022 को रिलीज होने वाली है. अक्षय कुमार फिल्म में सम्राट पृथ्वीराज चौहान के किरदार में हैं. वहीं, पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर राजकुमारी संयोगिता के रोल में नजर आ रही हैं. ट्रेलर बेहद खास है और अक्षय कुमार के फैंस अब फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Vijay Deverakonda Birthday: कभी किराए के लिए भी नहीं थे पैसे, आज विजय हैं करोड़ों रुपये के मालिक
पृथ्वीराज का ट्रेलर वाईआरएफ (Prithviraj Trailer where to watch) के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. ट्रेलर से साफ पता चलता है कि फिल्म सम्राट पृथ्वीराज चौहान और राजकुमारी संयोगिता की प्रेम कहानी पर आधारित है. दोनों ही ट्रेलर में काफी रॉयल लुक में नजर आ रहे हैं और अभी तक वीडियो को कई लाख व्यूज मिल चुके हैं. फिल्म में अलावा 1191 और 1192 में पृथ्वीराज चौहान और मोहम्मद गौरी के बीच हुए तराइन के युद्ध को भी दिखाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने करीना कपूर को बताया मोटी, दीपिका-कैटरीना के बारे में भी कही बड़ी बात
जानें बाकी रोल के बारे में
सोनू सूद (Sonu Sood) कवि चंद्रवरदाई के रोल में हैं. वहीं, फिल्म में संजय दत्त (Sanjay Dutt) काका कान्हा के रोल में नजर आने वाले हैं. आशुतोष राणा जयचंद के किरदार में नजर आ रहे हैं. एक्टर मानव विज मोहम्मद गौरी के रोल में नजर आएंगे. इसके अलावा फिल्म में साक्षी तंवर, ललित तिवारी भी है. पृथ्वीराज को डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने डायरेक्ट किया है. इससे पहले फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जिसमें पृथ्वीराज के रोल में अक्षय कुमार कहते हैं, 'धर्म के लिए जीया हूं, धर्म के लिए मरुंगा.'
यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने दिखाई बेटी की झलक, बोलीं-फाइनली घर आई हमारी परी