. Mumbai, Maharashtra, India
प्रियंका चोपड़ा पहली नहीं, इन 10 बॉलीवुड सेलेब्स ने भी लिया है संतान के लिए सरोगेसी का सहारा
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस पैरेंट्स बनें. (फोटो साभार: Instagram/PriyankaChopra)
- प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस सेरोगसी के जरिए माता-पिता बने.
- साल 2018 में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने जोधपुर में धूमधाम से शादी की थी.
- प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने पैरेंट्स बनने की खबर सोशल मीडिया पर दी है.
एक्टर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और सिंगर निक जोनस (Nick Jonas) ने शादी के तीन साल बाद शुक्रवार को सरोगेसी (surrogacy) के जरिए अपने बच्चे के जन्म की जानकारी दी. आइए जान लेते हैं कि प्रियंका चोपड़ा से पहले किन बॉलीवुड सेलेब्स ने बच्चे के जन्म के लिए सरोगेसी का रास्ता अपनाया है.
यह भी पढ़ें: Priyanka Chopra और Nick Jonas बने पैरेंट्स, एक्ट्रेस बोलीं- हम बहुत खुश हैं
शिल्पा शेट्टी
बॉलीवुड एक्टर शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने 2020 में अपने दूसरे बच्चे समिशा नाम की बेटी के जन्म की जानकारी दी थी, जो सरोगेसी के माध्यम से पैदा हुई थी.
प्रीति जिंटा
नवंबर 2021 में प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने इंस्टाग्राम पर बताया कि उन्होंने और उनके पति जीन गुडइनफ (Gene Goodenough) ने सरोगेसी के जरिए दो जुड़वा बच्चों का अपने परिवार में स्वागत किया. उन्होंने अपने बच्चों का नाम- जय और जिया रखा.
यह भी पढ़ें: Axar Patel Engagement: 28वें बर्थडे पर अक्षर पटेल ने की सगाई, जानें कौन हैं उनकी मंगेतर
एकता कपूर
फिल्म और टेलीविजन निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने जनवरी 2019 में सरोगेसी के माध्यम से अपने बेटे का परिवार में स्वागत किया. बालाजी टेलीफिल्म्स की निर्माता एकता 27 साल की उम्र में सिंगल मदर बनी थीं.
तुषार कपूर
अपनी बहन एकता कपूर से पहले एक्टर तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) जून 2016 में सरोगेसी के जरिए अपने बच्चे लक्ष्य के लिए सिंगल पेरेंट बने थे.
करण जौहर
मार्च 2017 में निर्देशक-निर्माता करण जौहर (Karan Johar) ने घोषणा की कि वह सरोगेसी के माध्यम से जुड़वा बच्चों के पिता बने हैं.
शाहरुख खान
एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने 2013 में अपने बेटे अबराम के जन्म की घोषणा की और बताया कि उनका जन्म सरोगेसी के माध्यम से हुआ था.
किरण राव-आमिर खान
पूर्व कपल किरण राव और आमिर खान ने 2011 में सरोगेसी के जरिए अपने बेटे आजाद राव खान का स्वागत किया.
सनी लियोन
एक्टर सनी लियोन (Sunny Leone) ने 2018 में इंस्टाग्राम के जरिए बताया था कि वह सरोगेसी के माध्यम से दो और बच्चों- अशर सिंह वेबर और नोआ सिंह वेबर की मां बनी हैं.
यह भी पढ़ें; ऑस्कर जीतने की दौड़ में शामिल है सूर्या की फिल्म 'जय भीम', इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखें
श्रेयस तलपड़े
एक्टर श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) और उनकी पत्नी दीप्ति मई 2018 में सरोगेसी के जरिए पैरेंट्स बनें. इस जोड़े ने अपनी बेटी का नाम आद्या रखा.
लीसा रे
एक्टर लीसा रे (Lisa Ray) और उनके पति जेसन देहनी (Jason Dehni) ने जून 2018 में सरोगेसी के जरिए अपनी जुड़वां बेटियों - सूफी और सोलेल का फैमिली में स्वागत किया.
यह भी पढ़ें: शहनाज गिल के साथ यश मुखाटे ने गाया 'Boring Day' देखते-देखते Video हो गया वायरल