प्रियंका चोपड़ा ने शुरू की Citadel की शूटिंग, रहस्य से भरी है वेब सीरीज
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा. (फोटो साभार: Instagram/PriyankaChopra)
- प्रियंका चोपड़ा ने वेब सीरीज Citadel की शूटिंग कर दी है.
- प्रियंका ने फैंस को इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है.
- ये सीरीज आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं जो हिंदी में भी डब होगी.
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas) अपनी सोशल एक्टिविटी के जरिए लाइफ में होने वाली हर बात फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. काफी समय से वे अपनी बेटी के NICU में होने के कारण परेशान थीं मगर अब वे काम पर लौट आई हैं. पिछले दिनों मदर्स डे पर जब प्रियंका ने बेटी के बारे में बताया तो फैंस ने उनकी इस खुशी मे उनका साथ दिया और अब प्रियंका ने खुद ये बात बता दी है कि वे अपनी आने वाली वेब सीरीज Citadel की शूटिंग शुरू कर दी है जो काफी रहस्यमयी और रोमांच से भरी वेब सीरीज होगी.
यह भी पढ़ें: Kajal Aggarwal ने बेटे की पहली तस्वीर शेयर की, लिखा दिल छू जाने वाला पोस्ट
प्रियंका चोपड़ा ने शुरू की Citadel की शूटिंग
प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टा स्टोरी पर अपनी तस्वीर शूटिंग के सेट से शेयर की है. जिसके कैप्शन में लिखा, 'काम पर वापसी, सिटाडल, अमेजन स्टूडियोज.'
22 जनवरी, 2022 को प्रियंका सेरोगसी के जरिए एक बेटी की मां बनी थीं. मगर पिछले 100 दिनों से उनकी बेटी NICU में भर्ती थीं और काफी क्रिटिकल कंडीशन थी मगर अब वो खतरे से बाहर है और घर आ गई है. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर मदर्स डे के दिन दी थी.
यह भी पढ़ें: संतूर वादक पंडित शिव कुमार शर्मा के निधन पर बॉलीवुड से आए कुछ ऐसे रिएक्शन्स
बहुत समय से लोगों के मन में सवाल था कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस माता-पिता कब बनेंगे. मगर कपल हमेशा इस सवाल के जवाब से बचते मगर जब वे माता-पिता बने तो उनकी बच्ची NICU में गई. इस बात का जिक्र प्रियंका ने मदर्स डे की देर रात में किया कि उनकी बेटी अब घर आ गई है. प्रियंका ने एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए लंबा पोस्ट लिखा है. इस पोस्ट में प्रियंका ने बताया कि ये 100 दिन उनकी फैमिली के लिए कितना भारी था लेकिन अब जब बेटी घर आ गई है तो खुशियों का माहौल है.
यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट लुक के लिए ट्रोल हो रहीं Alia Bhatt, लोगों ने कहा दीपिका की कॉपी