. Punjab, India
Punjab Election 2022: कैप्टन अमरिंदर सिंह इस सीट से लड़ेंगे चुनाव, 22 उम्मीदवारों की सूची जारी
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (फोटोः Twitter/@ANI)
चुनाव से पहले ही कांग्रेस से अलग हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने नई पार्टी का गठन की है. उनकी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस पंजाब विधानसभा चुनाव में 38 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं, कैप्टन अमरिंदर सिंह किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे ये भी क्लियर हो गया है. कैप्टन ने रविवार को 22 उम्मीदवारों की सूची जारी की, इस सूची में उनका नाम भी शामिल है. कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे इसका ऐलान किया गया है.
फिलहाल, पंजाब लोक कांग्रेस की ओर से 22 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है. इसमें मालवा इलाके के 17, दोआब के 3 और माझा के 2 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.
यह भी पढ़ेंः Assembly Elections : चुनाव आयोग ने रैली और रोड शो के लिए नहीं दी इजाजत, 31 जनवरी तक बढ़ाई पाबंदी
बता दें, पंजाब लोक कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और सुखदेव सिंह ढिंढसा की संयुक्त अकाली दल से समझौता किया है.
अमिरंदर सिंह ने एक बार फिर बयान दिया है कि, वो नवजोत सिंह सिधु को जीतने नही देंगे. कांग्रेस छोड़ने के समय भी कैप्टन ने यही कहा था कि वह किसी भी हाल में नवजोत सिंह सिद्धू को जीतने नहीं देंगे.
नवजोत सिंह सिद्धू के विरोध की वजह से ही पंजाब में सत्ता परिवर्तन हुआ था. इसके बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस से त्यागपत्र देकर पंजाब लोक कांग्रेस के नाम से अपनी पार्टी का गठन किया था.
यह भी पढ़ें: UP Election: अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल सीट से लड़ेंगे अपना पहला विधानसभा चुनाव
इन सीटों पर पंजाब लोक कांग्रेस लड़ेगी चुनाव
पंजाब लोक कांग्रेस इन सीटों पर उतारेंगे प्रत्याशी अमृतसर की राजासांसी, अमृतसर साउथ, जंडियाला, अजनाला, एसबीएस नगर की नवांशहर, मानसा की बुडलाढ़ा और मानसा, बठिंडा की रामपुरा फूल, बठिंडा अर्बन और बठिंडा रूरल, मोगा की धर्मकोट और निहाल सिंह वाला, कपूरथला की भुलत्थ, तरनतारन की खडूर साहिब और पट्टी, लुधियाना की दाखा, लुधियाना साउथ, आत्मनगर और लुधियाना ईस्ट, पटियाला की पटियाला, सनौर, समाना, शुतराणा और पटियाला रूरल, बरनाला की भदौड़ और महलकलां, मलेरकोटला की मालेरकोटला और अमरगढ़, गुरदासपुर की फतेहगढ़ चूड़ियां, जलंधर की नकोदर और आदमपुर, फिरोजपुर की फिरोजपुर रूरल और जीरा, फरीदकोट की कोटकपुरा, फतेहगढ़ साहिब की बस्सी पठाना, मोहाली की खरड़ और मुक्तसर की गिद्दड़बाहा और मलोट सीट शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Goa Election: टिकट नहीं मिलने पर मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल ने दिया BJP से इस्तीफा, निर्दलीय लड़ेंगे