. Uttarakhand, India
पुष्कर सिंह धामी की फिर होगी परीक्षा, चंपावत की जनता तय करेगी उनकी किस्मत
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (फोटोः PTI)
- पुष्कर सिंह धामी चंपावत से आजमाएंगे अपनी किस्मत
- पुष्कर सिंह धामी को खटीमा सीट पर मिली थी हार
- सीएम की कुर्सी बचाने के लिए जीतना होगा उपचुनाव
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिली थी. हालांकि, बीजेपी के सीएम चेहरे पुष्कर सिंह धामी को जनता ने नकार दिया था. इसके बावजूद बीजेपी ने पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड का सीएम बनाया. लेकिन अब उन्हें अपनी कुर्सी बचाने के लिए विधानसभा की सदस्यता चाहिए. ऐसे में उपचुनाव में पुष्कर सिंह धामी की फिर से परीक्षा होगी. बीजेपी ने चंपावत विधानसभा सीट से पुष्कर सिंह धामी को प्रत्याशी बनाया है.
यह भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीरः परिसीमन आयोग की अंतिम रिपोर्ट के साथ तय हुई सीटों की रूपरेखा
आपको बता दें चंपावत सीट पर बीजेपी के कैलाश चंद्र गहटोरी ने जीत दर्ज की थी. हालांकि, पुष्कर सिंह धामी के लिए उन्होंने ये सीट छोड़ दी है. अब इस सीट पर फिर से चुनाव होंगे जिसमें पुष्कर सिंह धामी बीजेपी के उम्मीदवार होंगे. कैलाश चंद्र गहटोरी को इस सीट पर 32547 वोट मिले थे. वहीं, कांग्रेस की ओर से हिमेश खाड़वाल ने उन्हें टक्कर दी थी और उन्हें 27243 वोट मिले थे.
यह भी पढ़ेंः एक ब्राह्मण को महाराष्ट्र के CM के रूप में देखना चाहता हूं: केंद्रीय मंत्री
गौरतलब है कि, पुष्कर सिंह धामी विधानसभा चुनाव में खटीमा सीट से चुनाव मैदान में उतरे थे. लेकिन कांग्रेस के भुवन चंद्र कापड़ी ने उन्हें करारी शिकस्त दी. भुवन ने पुष्कर सिंह धामी को कड़ी टक्कर दी और 7579 वोट से जीत गए. भुवन चंद्र कापड़ी को 48177 और पुष्कर सिंह धामी को 41590 वोट मिले.
कांग्रेस ने अभी चंपावत सीट पर अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है. उपचुनाव के लिए नामांकन की तारीख 11 मई तक हैं. वहीं, 31 मई को मतदान किए जाएंगे और 3 जून को रिजल्ट घोषित किए जाएंगे.
यह भी पढ़ेंः हनुमान चालीसा विवाद: MP नवनीत राणा जेल से रिहा होकर अस्पताल में एडमिट हुईं
पुष्कर सिंह धामी को चंपावत से जीत दिलाने के लिए बीजेपी ने जोर शोर से तैयारियां शुरू कर दी है. इसके लिए रणनीति भी बनाई जा रही है. इस सीट पर आम आदमी पार्टी भी अपने उम्मीदवार की जल्द ही घोषणा करेगा. पिछली बार मदन सिंह महार को आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवार बनाया था.
यह भी पढ़ेंः हरियाणा में 4 संदिग्ध खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, मिला विस्फोटकों का जखीरा