. New Delhi, Delhi, India
PV Sindhu का कमाल, जापान की यामागुची को हराकर BWF फाइनल में बनाई जगह
PV Sindhu का कमाल (फोटो: Gallery)
भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने BWF विश्व टूर के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. पी वी सिंधु ने शनिवार को एक कठिन मुकाबले में जापान की अकाने यामागुची को हराकर बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स के फाइनल में प्रवेश किया. सिंधु ने अकाने यामागुची को 21-15, 15-21, 21-19 से हरा दिया. यह मुकाबला एक घंटा 10 मिनट तक चला.
BWF विश्व टूर इस सत्र का आखिरी टूर्नामेंट है और पीवी सिंधु का यह इस टूर्नामेंट में तीसरा फाइनल होगा. सिंधु ने इसके पहले 2018 में इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया था. वो इस मुकाम को हासिल करने वाली पहली भारतीय थीं. मौजूदा विश्व चैंपियन सिंधु का सामना रविवार को दक्षिण कोरिया की एन सेयॉन्ग से होगा.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: दूसरे दिन इंडियन बॉलर्स ने दिखाया दम, जीत की ओर बढ़े कदम, बने कई रिकॉर्ड
इस साल पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था और उसके बाद भी लगातार शानदार फॉर्म में चल रही हैं. आज के मैच में यामागुची के खिलाफ सिंधु पहले गेम में 0-4 से पिछड़ रही थीं. लेकिन वह तेजी से 4-4 से बराबरी करने और फिर इसे 9-9 करने में सफल रहीं. दोनों बराबरी पर चल रही थीं पर सिंधु ने 15-14 की बढ़त को 18-15 कर दिया. इसके बाद उन्होंने लगातार तीन अंक जुटाकर पहला गेम अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: शुभमन गिल पर सचिन का बड़ा बयान, जानें भविष्य को लेकर क्या कहा
दूसरे गेम में कड़ी टक्कर रही जिसमें दोनों खिलाड़ी 10-10 से बराबरी पर थीं. पर यामागुची ने बिना किसी परेशानी के इसे जीत लिया. तीसरे गेम में दोनों शटलरों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, जिसमें अंततः सिंधु ने 21-19 से मुकाबला जीत लिया. पीवी सिंधु इस का शानदार फॉर्म जारी है. इस साल सिंधु ने स्विस ओपन के फाइनल में भी जगह बनाई थी. दोनों खिलाड़ियों के बीच रविवार को एक बेहतरीन मुकाबला देखने को मिल सकता है.