. New Delhi, Delhi, India
रणबीर कपूर-रणवीर सिंह ने किया 'देहाती डिस्को', देखें वायरल हो रहा VIDEO
रणबीर और रणवीर ने किया डांस. (फोटो साभार: Instagram/@ranveersingh/NeetuKapoor)
बॉलीवुड में एक से एक एक्शन और ड्रामा मूवी हैं और आने वाले समय में डबल एंटरटेनमेंट देखने को मिलेगा. डायरेक्टर मनोज शर्मा जल्द ही डांस एक्शन ड्रामा लेकर आ रहे हैं नाम है देहाती डिस्को. जब डांस के मास्टर्स एक साथ एक मंच पर दिखाए देंगे तो सोचिए क्या गजब का धमाल मचेगा. गणेश आचार्य, रवि किशन, रेमो डिसूजा जैसे बेहतरीन कलाकारों को देहाती डिस्को में एक साथ देखने का मौका मिलेगा. इतना ही नहीं, फिल्म का प्रमोशन भी अलग स्टाइल और स्वैग से होने लगा है. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) दोनों ने ही फिल्म को अलग तरह से प्रमोट किया है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
यह भी पढ़ें: फराह खान ने चंकी पांडे से कहा- अपनी बेटी को संभाल!
अब सोशल मीडिया पर रणवीर और रणबीर दोनों की ही वीडियो वायरल हो रही है. दोनों सेलेब्स देहाती डिस्को का हुक स्टेप करते हुए फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं. रणबीर और रणवीर दोनों ने देहाती डिस्को पर ठुमके लगाते हुए फिल्म को देखने की अपील की है.
जहां रणवीर ने इस डांस में अपने ठुमके के साथ धमाल मचा दिया तो वहीं रणबीर ने अपने हुक स्टेप से इसमें चार चांद लगाए. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है. यह फिल्म 27 मई को रिलीज होने वाली है, जिसमें जबरदस्त एंटरटेनमेंट देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें: साउथ इंडियन फिल्मों के एक्टर महेश बाबू की नेट वर्थ कितनी है?
फिल्म में कौन-कौन होंगे?
फिल्म में गणेश आचार्य, रवि किशन, मनोज जोशी, राजेश शर्मा, रेमो डिसूजा, सुनील पाल और सक्षम शर्मा नजर आएंगे. गणेश आचार्य, रवि किशन और रेमो डिसूजा के डांस का जलवा हमने पहले भी देखा है. अब जब तीनों डांस के महारथी एक साथ एक स्क्रीन पर डांस करेंगे. इसके अलावा, वह सभी एक्टिंग करते हुए भी नजर आएंगे. देखना यह होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल दिखाती है.
यह भी पढ़ें: Dhinchak Pooja का नया गाना 'एक और सेल्फी लेने दो' हुआ रिलीज, यहां देखिए VIDEO
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेमो डिसूजा ने ABCD, ABCD 2, स्ट्रीट डांसर 3D, ABCD 3 फिल्मों का निर्देशन किया है. वे कई रिएलिटी शो के जज बनकर भी आए हैं और उनके लाखों फैंस हैं. गणेश आचार्य ने कई फिल्मों में अपने डांस टैलेंट को बखूबी पेश किया है.
यह भी पढ़ें: 20 लाख की पगार में अर्जुन तेंदुलकर से खाना बनवा रही मुंबई इंडियंस! देखें