. Mumbai, Maharashtra, India
'अगले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नहीं खेलेंगे रवींद्र जडेजा'
रवींद्र जडेजा आईपीएल 2022 से बाहर हुए. (फोटो साभार: PTI)
- रवींद्र जडेजा आईपीएल 2022 में चेन्नई के बचे हुए मैच नहीं खेलेंगे.
- चेन्नई के सीईओ ने जडेजा के बाहर होने की आधिकारिक घोषणा की.
- रवींद्र जडेजा की पसलियों में चोट लगी है.
आईपीएल 2022 के अंतिम पड़ाव में आकर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खेमे में रायता फ़ैल गया है. CSK के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) बुधवार को बचे हुए टूर्नामेंट से पसलियों में लगी चोट के चलते बाहर हो गए. CSK ने आधिकारिक रूप से इस बात की पुष्टि की है. जडेजा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी चोट से जुड़ी कोई जानकारी साझा नहीं की है. इसके बाद से CSK और जडेजा के बीच मनमुटाव का दावा किया जा रहा है. टीम इंडिया के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने इस पूरे मुद्दे पर अपनी राय रखी है.
यह भी पढ़ें: दिग्गज क्रिकेटर की कोहली को सलाह- IPL 2022 के बाद क्रिकेट खेलना छोड़ दें!
आकाश चोपड़ा ने मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच का प्रीव्यू करते हुए कहा कि उनको लगता है कि जडेजा अगले साल चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नहीं खेलेंगे. चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि चेन्नई के लिए मैंने कहा था कि जडेजा अगला मैच नहीं खेलेंगे और मुझे अब लगता है कि वह अगले साल CSK के लिए ही नहीं खेलेंगे.
उन्होंने सुरेश रैना का उदाहरण देते हुए कहा कि चेन्नई पहले आपको साथ लेकर चलती है, लेकिन फिर अचानक साथ छोड़ देती है. उन्होंने कहा कि ऐसा ही सुरेश रैना के साथ हुआ था और अब उन्हें लग रहा है कि जडेजा के साथ भी ऐसा ही होगा.
CSK ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी जडेजा के चोटिल होने की खबर का जिक्र किया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, "जडेजा चोट के कारण आईपीएल के बाकी बचे मैचों में नहीं खेलेंगे. हमारे जादूगर के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं!" खबरें चल रही हैं कि CSK ने इंस्टाग्राम पर जडेजा को अनफॉलो कर दिया है.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स की जीत से दहशत में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
चेन्नई सुपर किंग्स ने जडेजा को सबसे ज्यादा 16 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया था. इसके बाद टूर्नामेंट शुरू होने से पहले उन्हें कप्तान भी घोषित किया था. CSK ने उनकी कप्तानी में 8 में से छह मैच गंवाए. जिसके बाद जडेजा ने कप्तानी छोड़ दी और एमएस धोनी ने दोबारा कप्तानी संभाली. इस दौरान जडेजा फॉर्म में भी नजर नहीं आये और उन्होंने सिर्फ 111 रन बनाए और 3 विकेट चटकाए.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: डेविड वॉर्नर ने तोड़ा सुरेश रैना का बड़ा रिकॉर्ड, अब धोनी की बारी