. Pune, Maharashtra, India
RCB vs CSK: बेंगलोर नहीं खड़ा कर पाई बड़ा स्कोर, चेन्नई को मिला 174 रन का लक्ष्य
बेंगलोर ने चेन्नई को दिया 174 रन का लक्ष्य (फोटोः PTI)
- बेंगलोर ने चेन्नई को 174 रन का लक्ष्य दिया है
- बेंगलोर की ओर से महिपाल लोमरोर ने 42 रन बनाए
- चेन्नई की ओर से महेश और मोईन ने 5 विकेट लिये
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 49वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के बीच खेला जा रहा है. टॉस जीतकर चेन्नई ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं, पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलोर ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए और चेन्नई को 174 रन का लक्ष्य दिया. बेंगलोर की ओर से महिपाल लोमरोर केवल अच्छी बल्लेबाजी कर पाए. वहीं, चेन्नई की ओर से महेश थीक्षाना ने शानदार तीन विकेट लिये और मोईन अली ने दो विकेट लिये.
यह भी पढ़ेंः डेविड वार्नर ने DC के प्लेऑफ में पहुंचने के चांस को लेकर कही ये बात
बेंगलोर की ओर से धीमी शुरुआत की गई. ओपनिंग करने आए विराट और फाफ डू प्लेसिस ने करीब 50 रन की साझेदारी की. फॉफ ने 22 गेंद में 38 रन बनाए. वहीं, विराट 33 गेंद में 30 रन बना सके. दोनों का विकेट मोईन अली ने लिया. इसके बाद मैक्सवेल 3 रन पर रन आउट हो गए. हालांकि, इसके बाद महिपाल लोमरोर ने पारी को संभाली और 27 गेंद में 42 रन की पारी खेली. लेकिन दूसरी ओर से विकेट गिरता गया.
रजत पाटिदार 21 रन, दिनेश कार्तिक 26 रन, हसारंगा गोल्डन डक, शहबाज अहमद 1 रन. हर्षल पटेल शून्य पर आउट हो गए. इस तरह से टीम का स्कोर 173 तक पहुंच सका.
यह भी पढ़ेंः IPL: इन 3 खिलाड़ियों ने डुबा दिए KKR के करोड़ों रुपये, फ्लॉप रहा प्रदर्शन
चेन्नई की ओर से महेश थीक्षाना ने सबसे अधिक 3 विकेट लिये. वहीं, मोईन अली ने 2 विकेट चटकाये. प्रिटोरियस को एक विकटे हासिल हुआ. रविंद्र जेडजा, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह को एक भी विकेट हासिल नहीं हो सका.
यह भी पढ़ेंः IPL 2022: लिविंगस्टोन के लंबे छक्के के बाद जब राशिद ने उनका बल्ला चेक किया
चेन्नई की टीम- रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, मोइन अली, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (w/c), रवींद्र जडेजा, ड्वेन प्रिटोरियस, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी, महेश थीक्षाना
बेंगलोर की टीम- फाफ डु प्लेसिस (सी), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), महिपाल लोमरोर, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड
यह भी पढ़ेंः IPL इतिहास के 5 सबसे लंबे छक्के, लिविंगस्टोन का 117 मीटर वाला दूसरे नंबर पर