. Mumbai, Maharashtra, India
RCB vs PBKS: पंजाब ने बेंगलोर को 54 रन से हराया, सीजन में दूसरी बार दी शिकस्त
पंजाब ने बेंगलोर को 54 रन हराया (फोटोः Twitter/@IPL)
- पंजाब ने बेंगलोर को 54 रन से बड़ी शिकस्त दी
- पंजाब ने सीजन में बेंगलोर को दूसरी बार हराया है
- पंजाब की ओर से कागिसो रबाडा ने शानदार तीन विकेट लिये
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 60वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला गया. टॉस जीतकर बेंगलोर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं, पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने बेंगलोर को 210 रन का टारगेट दिया था. लेकिन बेंगलोर इस टारगेट को पूरा नहीं कर पायी और 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 155 बना सकी और 54 रन से हार गई. बेंगलोर की ओर से कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं कर सका. बेंगलोर को पंजाब ने सीजन में दूसरी बार शिकस्त दी है. वहीं, बेंगलोर के मैच हारने के बाद प्लेऑफ के लिए की राह में चुनौतीपूर्ण हो गई है. हालांकि, बेंगलोर पांचवें स्थान पर है. वहीं, पंजाब के लिए ये जीत प्लेऑफ की उम्मीद को बरकरार रखा है.
यह भी पढ़ेंः IPL 2022: जब Black Cat ने रोक दी बेंगलोर और पंजाब का मैच
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलोर की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनिंग करने आए विराट कोहली एक बार फिर महज 20 रन बनाकर रबाडा की गेंद का शिकार हो गए. वहीं, कप्तान फॉफ डु प्लेसिस 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद भी विकेट लगातार गिरता रहा. रजत पाटिदार 26 रन, महिपाल लोमरर 6 रन, मैक्सवेल 35 रन, दिनेश कार्तिक 11 रन, शहबाज अहमद 9 रन, हर्षल पटेल 11 रन और हसरंगा 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
वहीं, आखिर में मोहम्मद सिराज ने नाबाद 9 रन और हैजलवुड ने नाबाद 7 रन बनाए. लेकिन मैचो क जीता नहीं सके और 54 रन से बेंगलोर को हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही इस सीजन में पंजाब ने बेंगलोर को दूसरी बार शिकस्त दी है. पिछले मैच में पंजाब ने 5 विकेट से हराया था.
यह भी पढ़ेंः Wanindu Hasaranga ने युजवेंद्र चहल से छिनी पर्पल कैप, जानें रेस में और कौन
पंजाब की ओर से अच्छी गेंदबाजी दिखी. कागिसो रबाडा ने सबसे अधिक 3 विकेट लेने में सफल रहे. वहीं, ऋषि धवन और राहुल चाहर ने 2-2 विकेट चटकाये. जबकि हरप्रित और अर्षदीप सिंह 1-1 विकेट लेने में सफल रहे.
पंजाब की ओर से ओपनिंग करने जॉनी बेयरस्टो और शिखर धवन आए. बेयरस्टो ने शुरू से ही आक्रामक बल्लेबाजी की और 29 गेंद में 66 रन की पारी खेली. हालांकि, इससे पहले शिखर धवन 15 गेंद में 21 रन की पारी खेलकर आउट हुए. इसके बाद भानुका हसारंगा की गेंद पर 1 रन पर आउट हो गए. लेकिन इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन ने पारी को संभाला और 42 गेंद में 70 रन की पारी खेली. हालांकि उनके बाद कोई भी बल्लेबाज ज्यादा रन बना नहीं सका.
यह भी पढ़ेंः Photos: मुंबई-चेन्नई मैच में छाई नई मिस्ट्री गर्ल, बावला हुआ सोशल मीडिया
कप्तान मयंक अग्रवाल 19 रन, जितेश शर्मा 9 रन, हरप्रीत 7 रन, ऋषभ धवन 7 रन और राहुल चाहर 2 रन बनाकर आउट हो गए. इस तरह से टीम का स्कोर 209 तक पहुंचा.
बेंगलोर की ओर से हर्षल पटेल ने शानदार 4 विकेट लिये. वहीं, हसारंगा ने शुरुआती शानदार 2 विकेट चटकाये. वहीं, मैक्सवेल और शहबाज अहमदन ने भी 1-1 विकेट लिये.
यह भी पढ़ेंः KKR को लगा जोरदार झटका, पिछले मैच का हीरो हुआ IPL 2022 से बाहर