. New Delhi, Delhi, India
BSF में बड़े पदों पर भर्ती, आवेदन की आखिरी तारीख 8 जून
बीएसएफ में विभिन्न पदो पर भर्ती (फोटोः rectt.bsf.gov.in)
सीमा सुरक्षा बल (BSF) में विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है. इसके तहत इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर और जूनियर इंजीनियर (JE) के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार बीएसएफ की आधिकारिक साइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 8 जून 2022 है. बीएसएफ ने विभिन्न पदों पर कुल 90 रिक्तियों के लिए भर्ती निकाली है.
यह भी पढ़ेंः भारत सरकार की इन नौकरियों में मिलता है बंपर सैलरी पैकेज, आप भी करें अप्लाई
इसमें इंस्पेक्टर आर्किटेक्ट के लिए एक पद, सब इंस्पेक्टर वर्क्स के लिए 57 पद और जूनियर इंजीनयर के लिए 32 पद रिक्त हैं. इन पदों पर आवेदन शुरू हो गया है.
यह भी पढ़ेंः UPSC Exam Calendar 2023: यूपीएससी एग्जाम कैलेंडर जारी हुआ, ऐसे देखें
बता दें, इंस्पेक्ट आर्किटेक्ट के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से आर्किटेक्चर में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. वहीं, सब-इंस्पेक्टर वर्क्स के लिए सिविल इंजीनियरिंग में 3 साल डिप्लोमा होना चाहिए. इसके अलावा जूनियर इंजीनियर के पोस्ट के लिए इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए.
यह भी पढ़ेंः पंजाब लोक सेवा आयोग ने 119 पदों पर निकाली है भर्ती, जानें पद समेत अन्य डिटेल
सभी पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और शारीरिक मानक परीक्षण के आधार पर होगा. आवेदन करनेवाले उम्मीदवार में सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये देय होगा. जिसे नेट बैकिंग, डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भुगतान किया जा सकता है. वहीं, महिला उम्मीदवार समेत एससी-एसटी, पूर्व सैनिक और बीएसएफ सेवा कर्मियों के लिए शुल्क में छूट दी गई है.
यह भी पढ़ेंः Indian Railways के इस जोन में 1 हजार से अधिक अप्रैंटिस के पदों पर भर्ती
यह भी पढ़ेंः डाक विभाग में करीब 39 हजार GDS के पदों पर बंपर भर्ती, जानें पूरी डिटेल