. New Delhi, Delhi, India
छात्रों के लिए राहत भरी खबर, CUET 2022 के लिए अब इस तारीख तक करें आवेदन
सीयूईटी 2022-23 के लिए आवेदन करने की तारीख बढ़ी. (फोटो साभार: Unsplash)
इस साल केंद्रीय विश्वविद्यालयों में सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (Central University Entrance Test) के माध्यम से दाखिले किए जाएंगे. सीयूईटी 2022-23 (CUET 2022-23) की परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) की तरफ से किया जाएगा. बता दें कि जिन छात्रों ने अब तक आवेदन नहीं किया है उनके लिए एक खुशखबरी है. सीयूईटी 2022-23 की परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तिथि को बढ़ा दिया गया है. अब छात्र 22 मई 2022 शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं, फीस 22 मई 2022 रात 11 बजकर 50 मिनट तक जमा कर सकते हैं. इसके अलावा करेक्शन विंडो 25 मई 2022 से 31 मई 2022 तक खुली रहेगी.
यह भी पढ़ेंः भारत सरकार की इन नौकरियों में मिलता है बंपर सैलरी पैकेज, आप भी करें अप्लाई
सीयूईटी 2022-23 (CUET 2022-23) की परीक्षा के जरिए छात्र डीयू, जेएनयू, जामिया सहित अन्य केंद्रीय विश्वविद्यालयों के स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन 13 भाषाओं में किया जाएगा. इसमें तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, मराठी, गुजराती, उड़िया, बंगाली, असमिया, पंजाबी, अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू भाषा शामिल है. इसके अलावा अगर कोई छात्र किसी विशेष भाषा में ग्रेजुएशन करना चाहता है तो वह फ्रेंच, जर्मन, जापानी और रूसी समेत 21 अन्य भाषाओं को चुन सकता है.
यह भी पढ़ेंः पंजाब लोक सेवा आयोग ने 119 पदों पर निकाली है भर्ती, जानें पद समेत अन्य डिटेल
इस तरह करें आवेदन
1. इच्छुक उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाना होगा.
2. इसके बाद आपको होम पेज पर ऑनलाइन आवेदन का टैब दिखेगा उस पर क्लिक कर दें.
3. अब आप अपनी ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि चीजें दर्ज करके खुद को रजिस्टर करें.
यह भी पढ़ेंः Indian Railways के इस जोन में 1 हजार से अधिक अप्रैंटिस के पदों पर भर्ती
4. अब आप लॉगिन कर सीयूईटी के लिए आवेदन फॉर्म भर दें.
5. अब आपको मांगे गए सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा.
6. इसके बाद आखिरी में आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म को जमा कर दें.
7. आप भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म की एक कॉपी प्रिंट करके अपने पास जरूर रखें.
यह भी पढ़ेंः डाक विभाग में करीब 39 हजार GDS के पदों पर बंपर भर्ती, जानें पूरी डिटेल