. New Delhi, Delhi, India
Republic Day 2022: इन कुछ एक बातों को ध्यान में रखकर COVID के दौरान मनाए गणतंत्र दिवस का जश्न
यह जानना बेहद जरूरी है कि आप गणतंत्र दिवस मनाने के साथ-साथ कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) से कैसे बच सकते हैं. (फोटो साभार: PTI)
इस साल 26 जनवरी को हम 73वां गणतंत्र दिवस (Republic Day 2022) मनाने जा रहे हैं और कोविड-19 की महामारी के बाद यह दूसरा गंणतंत्र दिवस है. हालांकि इस साल गणतंत्र दिवस मनाना मुश्किल हो गया है, लेकिन कुछ सावधानियां बरती जाएं तो कोविड-19 से बचा जा सकता है. इस साल परेड देखने की अनुमति केवल उन्हीं लोगों को हैं, जो 15 साल की उम्र से अधिक हैं और दोनों वैक्सीन लग चुकी हैं. गणतंत्र दिवस पर सिर्फ बड़े, बल्कि बच्चे भी खूब आनंद लेते हैं. इसलिए यह जानना बेहद जरूरी है कि आप गणतंत्र दिवस मनाने के साथ-साथ कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) से कैसे बच सकते हैं.
पतंग उड़ाते समय बरतें सावधानी
अगर आप भी इस साल पतंग उड़ाने वाले हैं, तो बीच-बीच में हाथों को सैनिटाइज करना बिल्कुल न भूलें. पतंग को खुली जगह पर उड़ाएं व लोगों से दूरी बनाएं रखें.
यह भी पढ़ें: Republic Day: हरियाणा की झांकी होगी आकर्षण का केंद्र, नए रूप में दिखेंगे गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा
बच्चों को करने दें सिलेब्रेशन
गणतंत्र दिवस पर सभी बच्चे खूब मस्ती करते हैं और ऐसे में उनका उत्साह जरूर बढ़ाना चाहिए. सुबह के समय बच्चों को टीवी पर परेड देखने के लिए कहें, जिससे उनकी नॉलेज भी बढ़ती है. इसके अलावा, बच्चों को एंजॉए करने दें और हाथों को सैनिटाइज करने की सलाह दें.
घर में जरूर मनाएं गणतंत्र दिवस
गणतंत्र दिवस खुशी, उल्लास और गर्व करने का दिन है और सभी इसे त्योहार की तरह मनाते हैं. इस दिन आप स्वादिष्ट पकवान बना सकते हैं, दोस्तों और परिवार के साथ मिलकर सेलिब्रेशन कर सकते हैं. अगर आप इस दिन घर में भी हैं, तो आपको तैयार होकर रहना चाहिए जिससे शरीर में पॉजिटिव एनर्जी और ताकत आती है.
यह भी पढ़ें: Republic Day के दिन दिल्ली मेट्रो से सफर करने से पहले जान लें DMRC की ये जरूरी अपडेट
कोविड नियमों का पालन करें
समय-समय पर अपने हाथ अल्कोहल बेस्ड सैनिटाइजर से साफ करें. मास्क लगाना बिल्कुल न भूलें, भले ही आप घर में पतंग उड़ा रहे हैं. हमेशा ध्यान रखें कि दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी है. लोगों से दूरी बनाकर रखें और बाहर आने-जाने से बचें.
यह भी पढ़ें: Republic Day : 26 जनवरी की परेड में इस बाइक पर जवान दिखाते हैं करतब, जानें इसकी खासियत