Republic Day 2022: घर बैठे देख सकेंगे आप गणतंत्र दिवस परेड की LIVE स्ट्रीमिंग, जानिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन
गणतंत्र दिवस परेड की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं (फोटोः PTI)
गणतंत्र दिवस (Republic day) भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है, जो प्रति वर्ष 26 जनवरी (26 January) यानि कल मनाया जायेगा. इस अवसर पर भव्य परेड का आयोजन किया जाता है. जो सामान्यत: विजय चौक से शुरु होकर इंडिया गेट पर खत्म होता है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश के राष्ट्रपति राजपथ पर तिरंगा फहराते हैं. हर साल की तरह इस साल भी गणतंत्र दिवस परेड के दौरान अलग-अलग राज्यों की कुछ खास तरह की झांकियां लोगों को देखने को मिलेगी.
यह भी पढ़ें: CDS रावत, कल्याण सिंह समेत 4 हस्तियों को मिलेग पद्म विभूषण, देखें पद्म पुरस्कार की पूरी लिस्ट
राजपथ (Rajpath) पर निकलने वाली शानदार परेड और खूबरसूरत झांकियों को देखने के लिए लोग देश के कोने-कोने से दिल्ली आते हैं. कोरोना (Corona) महामारी की वजह से इस बार रिपब्लिक डे परेड (Republic Day Parade) में कोई भी विदेशी मेहमान शामिल नहीं होगा. आपको जानकारी के लिए बता दें कि गणतंत्र दिवस की परेड (Republic Day Parade) की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Republic Day 2022: कब और किसने बनाया भारतीय राष्ट्रीय ध्वज? जानिए कौन हैं पिंगली वेंकैया
दर्शक परेड और बीटिंग रिट्रीट दोनों को आनलाइन देख सकेंगे बल्कि विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा भी ले सकेंगे. भारत के लोग गणतंत्र दिवस के लिए अपना प्यार और एकजुटता दिखाने के लिए ‘सर्टिफिकेट ऑफ कमिटमेंट’ भी प्राप्त कर सकेंगे.बता दें कि इस बार कोरोनावायरस (coronavirus) को देखते हुए वरिष्ठ नागरिकों और 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चोंराजपाथ यानी की परेड वाली स्थान पर अनुमति नहीं है.
यह भी पढ़ें: Republic Day की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति का देश के नाम संबोधन, जनरल बिपिन रावत को याद कर हुए दुखी
कैसे करें पंजीकरण
रजिस्टर करने के लिए आपको https://www.mygov.in/rd2022 पर जाना होगा. इसके बाद ‘Register now’ पर क्लिक करना होगा. इसके बाद अपना विवरण दर्ज करें और अब एक ओटीपी प्राप्त होगा। इसके बाद आपको पंजीकरण प्रक्रिया को समाप्त करने के लिए इसे दर्ज करना होगा.
गणतंत्र दिवस परेड 2022 का डीडी नेशनल (DD National)चैनल जैसे समाचार चैनलों पर भी लाइव प्रसारण किया जाएगा. रक्षा मंत्रालय ने 72वें गणतंत्र दिवस समारोह के लिए एक मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया है. बता दें कि परेड को लाइव देखने के लिए "गणतंत्र दिवस परेड 2021" या "आरडीपी 2021" ऐप का उपयोग किया जा सकता है.
कहा से ख़रीदे टिकट
सेना भवन (गेट नंबर 2)
शास्त्री भवन काउंटर (गेट 3 के पास)
जामनगर हाउस (इंडिया गेट के सामने)
प्रगति मैदान (गेट 1),
संसद सदस्यों के लिए विशेष काउंटर बनाए गए हैं. 26 जनवरी को टिकट काउंटर बंद रहेंगे.
आपकी जानकारी के लिए बता दें इस साल सिर्फ 12 राज्यों की झांकियों को ही मौका मिल पाया है. इनमें अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh), हरियाणा (Haryana), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh), गोवा (Goa), गुजरात (Gujarat), जम्मू कश्मीर (Jammu & Kashmir), कर्नाटक (Karnataka), महाराष्ट्र (Maharashtra), मेघालय (Meghalaya), पंजाब (Punjab), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और उत्तराखंड (Uttarakhand) राज्य को शामिल किया गया है. इसके अतिरिक्त मंत्रालय से जुड़ी 9 झांकियों को भी शामिल किया गया है. डिफेंस पीआरओ ने बताया कि गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने के लिए 29 राज्यों ने अपना आवेदन भेजा था लेकिन लिमिटेड टाइम और स्पेस ना होने की वजह से उन्हें शामिल नहीं किया जा सका.
यह भी पढ़ें: गुमगुने पानी में हल्दी नींबू मिलाकर पीने से बढ़ती है Immunity, ये हैं 7 चमत्कारी फायदे