. Mumbai, Maharashtra, India
रोहित शर्मा ने अपने फैंस को कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा!
रोहित शर्मा की ख़राब फॉर्म जारी. (फोटो साभार: PTI)
- रोहित शर्मा ने जारी आईपीएल की 12 पारियों में 218 रन बनाए हैं.
- उनका औसत 18.17 का और स्ट्राइक रेट 125.28 का रहा है.
- रोहित पिछली 23 पारियों से एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं.
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की खराब फॉर्म जारी है. रोहित गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 18 रन बनाकर सिमरजीत सिंह की गेंद पर आउट हो गए. सभी फॉर्मेट को मिलाकर ये लगातार 23वीं पारी हो गई है, जिसमें रोहित शर्मा ने अर्धशतक नहीं लगाया है. साथ ही उनके अर्धशतक को 95 दिन भी बीत गए हैं.
रोहित शर्मा ने जारी आईपीएल की 12 पारियों में 218 रन बनाए हैं. उनका औसत 18.17 का और स्ट्राइक रेट 125.28 का रहा है.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: CSK-MI आउट हुए, अब समझें प्लेऑफ के बाकी 3 स्पॉट का पूरा गुणा-भाग
रोहित शर्मा का किसी भी फॉर्मेट में आखिरी अर्धशतक वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 फरवरी को अहमदाबाद में खेले गए ODI मुकाबले में आया था. तब रोहित ने 51 गेंद में 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 60 रन की शानदार पारी खेली थी. रोहित का आखिरी टेस्ट शतक 2 सितंबर 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल मैदान पर आया था.
रोहित शर्मा पिछले 12 आईपीएल पारियों, तीन टेस्ट पारियों, छह टी20 पारियों और दो ODI पारियों से अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं.
पिछली 23 पारियों में रोहित शर्मा-
18 (IPL vs CSK), 2 (IPL vs KKR), 42 (IPL vs Titans), 2 (IPL vs RR), 39 (IPL vs LSG), 0 (IPL vs CSK), 6 (IPL vs LSG), 28 (IPL vs PBKS), 26 (IPL vs RCB), 3 (IPL vs KKR), 10 (IPL vs RR), 41 (IPL vs DC)
13 (ODI vs WI) और 5 रन (ODI vs WI).
46 (Test vs SL), 15 (Test vs SL), 29 (Test vs SL)
5 (T20I vs SL), 1 (T20I vs SL), 44 (T20I vs SL), 7 (T20I vs WI), 19 (T20I vs WI), 40 (T20I vs WI)
यह भी पढ़ें: MI vs CSK: पावर कट ने डुबोई चेन्नई की लुटिया, BCCI पर जमकर बरसे फैंस
रोहित शर्मा अभी आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं. उनकी टीम को टूर्नामेंट के 12 मैचों में सिर्फ तीन जीत मिली है. वह प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही है और पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर है. मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेन्ट में अपनी तीसरी जीत दर्ज की.
यह भी पढ़ें: Brendon McCullum बने इंग्लैंड टेस्ट टीम के नए बॉस, नियुक्त किए गए हेड कोच